facebookmetapixel
दिवाली से पहले खुशखबरी! रेल यात्री अब बिना एक्सट्रा चार्ज बदल सकेंगे कन्फर्म टिकट की तारीखआईपीओ की भरमार से शेयर बाजार में तेजी पर पड़ सकता है असर, बर्नस्टीन की चेतावनीUS: भारत की रूस तेल खरीद रणनीतिक, पर अर्थव्यवस्था का आधार नहीं; ट्रंप के व्यापार सलाहकार ग्रीर का बयानVi लेकर आया AI पावर्ड Vi Protect; स्पैम, स्कैम और साइबर हमलों से सुरक्षा कवरनए निवेशक डर के मारे पीछे हटे! 2025 में डीमैट अकाउंट्स में 40% की गिरावटसोने ने तोड़ा रिकॉर्ड! अब $4,000 प्रति औंस के करीब, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतेंLG Electronics IPO: रिटेल कैटेगरी में तगड़ा रिस्पॉन्स, GMP ₹300 के पार; पैसा लगाएं या नहीं?Railway Company अगले हफ्ते दे सकती है बड़ा कैश रिवॉर्ड! Q2 रिजल्ट और डिविडेंड की तारीख यहां देखेंमुंबई दौरे पर पीएम मोदी: आज करेंगे 2800 एकड़ में बने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मेट्रो लाइन-3 का भी शुभारंभ5G से आगे अब भारत का लक्ष्य 6G और सैटकॉम, 2033 तक बाजार तीन गुना होने की उम्मीद: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Nyay Yatra: कल UP पहुंचेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा; प्रियंका गांधी, पल्लवी पटेल अखिलेश यादव होंगे शामिल

राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा बिहार होते हुए गुरुवार को चंदौली जिले के नौबतपुर गांव से प्रदेश में प्रवेश करेगी।

Last Updated- February 15, 2024 | 8:05 PM IST
Rahul Gandhi- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार को उतर प्रदेश में प्रवेश कर रही है। उत्तर प्रदेश में सात दिनों की यात्रा के दौरान राहुल गांधी 785 किलोमीटर का सफर तय करेंगे और 13 जिलों में 15 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी गुरुवार को ही चंदौली उत्तर प्रदेश से राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव रायबरेली में इस यात्रा में शामिल होंगे। वहीं अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल वाराणसी में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगी। पल्लवी पटेल 17 फरवरी को वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी में शुक्रवार को राहुल गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद वाराणसी के गोदौलिया में जनता को संबोधित भी करेंगे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ सीपी राय ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा बिहार होते हुए गुरुवार को चंदौली जिले के नौबतपुर गांव से प्रदेश में प्रवेश करेगी। पदयात्रा करते हुए यह यात्रा चंदौली जिले के पड़ाव में रात्रि विश्राम करेगी। इसके अगले दिन शुक्रवार को राहुल गांधी वाराणसी के गोलगड्डा मंदिर मार्ग से विश्वेसरगंज तिराहा होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर गोदौलिया चौराहे पर जनसभा होगी। इसके बाद राजपुरा चौराहे पर भी जनसभा होगी।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार 18 फरवरी को भदोही के गोपीगंज चौक हंडिया होते हुए हबूसा मोड पर जनसभा, फिर यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए सोरांव में जनसभा, 19 को मऊआइमा से प्रतापगढ़ के भगवान चुंगी चौराहा होते हुए लालगंज चौक में जनसभा, फिर सांगीपुर होते हुए अमेठी पहुंचेगी। उसी दिन रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी से यात्रा शुरू होकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेगी और बाबूगंज में जनसभा होगी।

इसके बाद 20 फरवरी अमेठी के फुरसतगंज से रायबरेली के अम्बेडकर चौराहा होकर सुपर मार्केट के करीब जनसभा होगी। यहां से बछरावां होते हुए मोहनलालगंज के रास्ते में लखनऊ पहुंचेगी। यहां केकेसी, चारबाग, नाका चौराहा, रकाबगंज, राजा बाजार, मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, नींबू पार्क तिराहा होते हुए घंटाघर में जनसभा होगी।

सीपी राय ने बताया कि 21 फरवरी को उन्नाव बाईपास, शुक्लागंज होते हुए कानपुर के घंटाघर में जनसभा होगी। यहां से रनियां होते हुए जालौन जिले में पहुंचेगी। प्रदेश में अपने आखिरी दिन यात्रा 22 फरवरी को झांसी के रानी लक्ष्मी बाई चौराहा से यात्रा शुरू होकर बीकेडी चौराहा होते हुए मां पीताम्बरा देवी (दतिया) पहुंचकर मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। मीडिया चेयरमैन ने बताया कि यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पार्टी नेताओं को अलग- अलग कमेटी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

First Published - February 15, 2024 | 8:05 PM IST

संबंधित पोस्ट