facebookmetapixel
Kotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफा

क्या प्रियंका गांधी को कांग्रेस में मिलने जा रही कोई बड़ी ज़िम्मेदारी? पति रॉबर्ट वाद्रा ने कही ये बात..

वाद्रा ने कहा कि वह राजनीति से दूर रहते हैं लेकिन ”अगर कहीं मेरा नाम आएगा तो मैं बोलूंगा क्योंकि अगर वे कुछ कहते हैं, तो उन्हें उसका सबूत भी देना होगा"

Last Updated- August 13, 2023 | 1:40 PM IST
BJP called Priyanka's nomination from Wayanad a victory for dynastic politics, a defeat for merit वायनाड से प्रियंका के नामांकन को भाजपा ने वंशवादी राजनीति की जीत, योग्यता की हार बताया

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाद्रा ने कहा है कि उनकी पत्नी प्रियंका गांधी ‘बहुत अच्छी’ सांसद साबित होंगी और उम्मीद जताई कि पार्टी उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी।

वाद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ उन्हें (प्रियंका को) निश्चित रूप से लोकसभा में होना चाहिए। उनके पास काबिलियत है। वह बहुत अच्छी सांसद साबित होंगी और वह वहां होने की हकदार हैं। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी इसे ध्यान मे रखते हुए उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी।’’

वाद्रा ने संसद में उनका नाम उद्योगपति गौतम अडाणी के साथ जोड़ने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर प्रहार किया। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरन, ईरानी ने अडाणी के साथ वाद्रा की एक तस्वीर दिखाई थी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाद्रा ने कहा कि वह राजनीति से दूर रहते हैं लेकिन ”अगर कहीं मेरा नाम आएगा तो मैं बोलूंगा क्योंकि अगर वे कुछ कहते हैं, तो उन्हें उसका सबूत भी देना होगा।’’

रॉबर्ट वाद्रा ने कहा, ‘‘मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वे मेरा नाम लेंगे और मेरी तस्वीर लाएंगे, तो कृपया मुझे कुछ ऐसा दिखाएं जो मैंने अडाणी के साथ किया हो, और अगर कोई गलत काम हुआ है तो मैं उसे देखूंगा और अगर (कोई गलत काम) नहीं हुआ है तो उन्हें माफी मांगनी होगी और उसे वापस लेना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास वो तस्वीर है जिसमें हमारे अपने प्रधानमंत्री अडाणी के विमान में बैठे दिख रहे हैं। हमें उस बारे में सवाल क्यों नहीं पूछना चाहिए और राहुल (गांधी) क्या पूछ रहे हैं? और इन सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया जाता।’

वाद्रा ने कहा कि चैंपियन महिला पहलवान अपने अधिकारों के लिए दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रही थीं, लेकिन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री होने के बावजूद ईरानी उनसे मिलने या उनकी शिकायतें सुनने तक नहीं गईं।

उन्होंने कहा, ‘मैंने स्मृति ईरानी को उनसे मिलते और उनके मुद्दे उठाते नहीं देखा। मणिपुर जल रहा है और इन मंत्री (स्मृति ईरानी) को मेरे बारे में किसी तरह की नकारात्मक बात उठानी है। मैं संसद में भी नहीं हूं।’

उन्होंने कहा, ‘जब से यह सरकार सत्ता में आई है, जब भी उन्हें घेरा जाता है तो वे हमेशा मेरे खिलाफ कुछ न कुछ लेकर आते हैं और वे वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकना चाहते हैं… लेकिन वे कभी भी मेरे खिलाफ कुछ साबित नहीं कर पाए।’

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘इंडिया’ मोर्चे में शामिल हो गई है और यह उन्हें (भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को) 2024 के लोकसभा चुनावों में अच्छी टक्कर देगा।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ‘इंडिया’ बहुत अच्छा नाम है। हम भारत को फिर से महान बनाने जा रहे हैं। भाजपा सरकार ने भारत को बर्बाद कर दिया है।’

वाद्रा ने कहा, ‘मैं बहुत आशावान हूं। मुझे लगता है और मुझे उम्मीद है कि देश के नागरिक इस गुट को भारत को फिर से बेहतर, फिर से धर्मनिरपेक्ष, फिर से प्रगतिशील और…फिर से एकजुट बनाने का मौका देंगे।’

उन्होंने यह भी प्रश्न किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब तक मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया है और उन्होंने संसद में अपने भाषण के दौरान राज्य के बारे में ‘अपमानजनक तरीके’ से बात क्यों की?

वाद्रा ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के वीडियो के संदर्भ में कहा, ‘‘मणिपुर में जो हो रहा है, उसे दिखाने के लिए उन स्तब्ध करने वाले वीडियो को फिर से प्रधानमंत्री को भेजे जाने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर बेहद संवेदनशील मामला है। प्रधानमंत्री को खुद देखना चाहिए कि मणिपुर में क्या हो रहा है। वहां उनकी सरकार है। उन्हें मामले को सुलझाना होगा या किसी अन्य दल को इसे संभालने देना होगा।’’

संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन पर उन्होंने कहा कि यह सत्तारूढ़ सरकार द्वारा सत्ता के पूर्ण दुरुपयोग को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, ‘जैसे वे (विपक्षी दलों के) लोगों पर केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल करते हैं, इसी तरह वे निलंबन की रणनीति का इस्तेमाल करते हैं।’

First Published - August 13, 2023 | 1:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट