facebookmetapixel
इस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे, फिर भी निवेशकों के लिए छुपा है बड़ा मौका!Robert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउटQ2 results Today 2025: HCL Tech से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्टटैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान: शी जिनपिंग के लिए चिंता की जरूरत नहीं, अमेरिका देगा मददStock Market Update: शेयर बाजार की गिरावट में शुरुआत, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25200 के नीचे फिसलाStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंता

AIADMK BJP Alliance: तमिलनाडु की सियासत में फिर साथ आए भाजपा-अन्नाद्रमुक, 2026 के लिए गठबंधन तैयार

दोनों दल 2023 में तत्कालीन राज्य भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई के साथ वैचारिक और व्यक्तिगत हितों के टकराव के चलते अलग हो गए थे। 

Last Updated- April 11, 2025 | 10:27 PM IST
Amit Shah

तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। दोनों दल 2023 में तत्कालीन राज्य भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई के साथ वैचारिक और व्यक्तिगत हितों के टकराव के चलते अलग हो गए थे। 

दिलचस्प बात यह है कि भाजपा ने शुक्रवार को ही नैनार नागेंद्रन को पार्टी की तमिलनाडु इकाई का अध्यक्ष बनाया है। नागेंद्रन की नियुक्ति के कुछ घंटों बाद भाजपा और अन्नाद्रमुक ने 2026 के विधान सभा चुनाव के लिए औपचारिक रूप से गठबंधन की घोषणा की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इसमें अन्नाद्रमुक के एडप्पादी के. पलनिस्वामी राज्य स्तर पर गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। शाह ने कहा, ‘यदि ज़रूरत पड़ी तो हम कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाएंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सहयोगी अन्नाद्रमुक के किसी भी आंतरिक मामले में दखल नहीं देगी।

शाह ने स्पष्ट किया कि गठबंधन की घोषणा का अन्नामलाई को बदलने के फैसले से कोई संबंध नहीं है और गठबंधन की योजनाएं बहुत पहले ही बना ली गई थीं। यह गठबंधन दोनों दलों के लिए महत्त्वपूर्ण होगा, क्योंकि अभिनेता विजय (जोसेफ विजय चंद्रशेखर) के नेतृत्व वाले तमिलनाडुगा वेत्री कषगम के चुनावी मैदान में उतरने से एंटी-डीएमके वोटों के बंटने की उम्मीद है। 

First Published - April 11, 2025 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट