facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Agnipath scheme: लोकसभा में राहुल गांधी और राजनाथ सिंह के बीच अग्निपथ योजना पर हुई जोरदार बहस

Agnipath scheme: चुनाव खत्म होने के बाद संसद में चर्चा और बहस जोरों पर है, जिसमें असहमतियां भी उभर रही हैं।

Last Updated- July 01, 2024 | 8:09 PM IST
रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुकवा दी पर पेपर लीक नहीं रोक पा रहे… राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, 'If you can stop war, why not NEET paper leaks?' Rahul Gandhi asks PM Modi

चुनाव खत्म हो चुके हैं और अब संसद में बहस और चर्चा जोरों पर है। इसमें कुछ असहमतियां भी होंगी। लोकसभा में ऐसी ही एक जोरदार बहस राहुल गांधी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अग्निवीरों को लेकर हुई। राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए अग्निपथ योजना पर सरकार को निशाना बनाया और इसे सरकार के लिए “इस्तेमाल करो और फेंक दो” वाली मजदूरी बताया।

2022 में शुरू की गई अग्निपथ योजना का उद्देश्य सशस्त्र बलों में कम समय के लिए लोगों की भर्ती करना और तीनों सेनाओं की उम्र को कम करना है। इस योजना के तहत भर्ती किए गए लोगों को अग्निवीर कहा जाता है।

अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने दर्ज कराया विरोध

राहुल गांधी ने कहा, “एक अग्निवीर बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हो गया, लेकिन उसे ‘शहीद’ नहीं कहा जाता। मैं उसे शहीद कहता हूं, लेकिन भारत सरकार उसे शहीद नहीं कहती। पीएम मोदी उसे शहीद नहीं कहते। वे उसे अग्निवीर कहते हैं। उसके परिवार को पेंशन नहीं मिलेगी। उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा। उसे शहीद नहीं कहा जाएगा। उसके लोगों को पेंशन नहीं मिलेगी। उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा। अग्निवीर एक मजदूर की तरह इस्तेमाल करो और फेंक दो है।”

इस योजना के तहत, 17.5 से 21 साल के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती किया जाता है। इनमें से 25 प्रतिशत को 15 साल और रखने का प्रावधान है। बाकी को उनकी सेवा समाप्त होने पर आर्थिक पैकेज दिया जाएगा। सशस्त्र बलों में इस अल्पकालिक सेवा योजना के कारण देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे।

राहुल गांधी ने कहा, “एक जवान और दूसरे जवान के बीच में फूट डालते हो, कि एक को पेंशन मिलेगी, एक को शहीद का दर्जा मिलेगा और दूसरे को नहीं मिलेगा। और अपने आप को देशभक्त कहते हो। अग्निवीर को जवान नहीं कहा जाता।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया जवाब

इस पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच बैठे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विरोध करते हुए कहा, “उन्हें (राहुल गांधी) गलत बयान देकर सदन को गुमराह नहीं करना चाहिए। हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए या युद्ध के दौरान जान देने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।”

राहुल गांधी ने विरोध किया, “गलत नहीं है, सर; गलत नहीं है, सर।” राजनाथ सिंह ने कहा, “अग्निवीर योजना के बारे में, कई लोगों, 158 संगठनों से सीधा संवाद स्थापित किया गया, उनके सुझाव लिए गए, फिर यह अग्निवीर योजना लाई गई है। यह योजना बहुत सोच-विचार के बाद लाई गई है।”

कांग्रेस का तर्क है कि यह योजना अग्निवीरों को 25 साल की उम्र में बेरोजगार छोड़ देगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे सेना में एकजुटता प्रभावित होगी क्योंकि अल्पकालिक भर्ती वाले सैनिक उन सैनिकों के साथ काम करेंगे जो सुरक्षित पेंशन और अधिक उदार भत्तों के पात्र हैं। केंद्र का कहना है कि चार साल की सेवा के अंत में अग्निवीरों को दिया जाने वाला अच्छा आर्थिक पैकेज उन्हें एक अच्छी शुरुआत देगा, साथ ही सेना में काम करने का अनूठा अनुभव भी मिलेगा।

First Published - July 1, 2024 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट