पश्चिम बंगाल सरकार बांग्लादेश में बर्ड फ्लू फैलने से सतर्क हो गई है।
पश्चिम बंगाल के पशु संसाधन विकास मंत्री अनीसुर रहमान ने बंगाल राष्ट्रीय उद्योग एवं वाणिज्य परिसंघ द्वारा आयोजित एक समारोह में बताया कि इस बारे में भारत ने बांग्लादेश से जरुरी कदम उठाने की अपील की है। इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य और पशु संसाधन विभाग के प्रतिनिधि 18 अप्रैल को कोलकाता में इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
रहमान ने यह भी बताया कि 9 अप्रैल के बाद से राज्य में बर्ड फ्लू का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया है। लेकिन बांग्लादेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए भारतीय उच्चायुक्त से बांग्लादेश को एक पत्र भी भेजा गया है।
इस पत्र में बर्ड फ्लू के मद्देनजर जरुरी कदम उठाने के लिए अपील की गई है। रहमान ने बताया कि इस समय बांग्लादेश के 47 जिलों में बर्ड फ्लू फैला हुआ है। कुछ दिनों पहले कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में बर्ड फ्लू फैलने का मुख्य कारण बांग्लादेश से होने वाली चिकन की तस्करी को बताया था।
रहमान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पोल्ट्री क्षेत्र को फिर से स्थापित करने के लिए सरकार ने 25 लाख स्वनियोजित लोगों को मुफ्त में चिकन को बांटा था। इसके अलावा लगभग 42 लाख मुर्गियों को इस वर्ष के जनवरी माह में काटना पड़ा था। रहमान ने राज्य की पशुधन संसाधनों के ऊपर बात करते हुए कहा कि राज्य में अभी पर्याप्त मात्रा में पशुधन उपस्थित है।
रहमान ने कहा कि राज्य में पोल्ट्री के सुधार के लिए आधुनिक तरीकों को अपनाया जा रहा है। वर्तमान में पश्चिम बंगाल में 1 फीसदी जमीन को चारागाह भूमि के तौर पर प्रयोग किया जा रहा है।