facebookmetapixel
LIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बताया

दिल्ली में सप्ताहांत में लगेगा कर्फ्यू

Last Updated- December 12, 2022 | 5:52 AM IST

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 मामलों के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। यह सप्ताहांत कर्फ्यू अगले आदेश तक हर हफ्ते लगेगा। डीडीएमए ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी मॉल, जिम, सभागार, मनोरंजन पार्क आदि 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
प्राधिकरण ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण रोजाना बढ़ रहा है और नए लोगों के संक्रमित होने की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए सप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाना लाजिमी हो गया था। सार्वजनिक इस्तेमाल के तमाम स्थान बंद कर दिए गए हैं और सिनेमाघर, थिएटर तथा मल्टीप्लेक्स को केवल 30 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की इजाजत दी गई है। पूरे शहर में बाजार खुलने पर भी पाबंदी लगाई गई हैं। आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के तीनों नगर निगमों के तहत प्रत्येक क्षेत्र में केवल एक साप्ताहिक बाजार खुलेगा। लेकिन यह नहीं बताया गया है कि किस दिन कौन सा बाजार खुलेगा। इससे कारोबारी और दुकानदार असमंजस में पड़ गए हैं। डीडीएमए ने कहा कि नगर निगम के क्षेत्रीय उपायुक्त ही तय करेंगे कि किस दिन कौन सा बाजार खुलेगा।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि किसी खास दिन कोई खास बाजार खोलने का फैसला एकतरफा है। उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों और दुकानदारों में भ्रम फैल गया है मगर कोरोनावायरस पर अंकुश लगाने में यह ज्यादा कारगर नहीं होगा। खंडेलवाल ने कहा कि वायरस का प्रसार रोकने के लिए दिल्ली में 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगाकर सब कुछ बंद कर दिया जाना चाहिए था।
यह भी स्पष्ट नहीं है कि कनॉट प्लेस या साउथ एक्सटेंशन जैसे बाजार सप्ताह के आम दिनों में खुलेंगे या नहीं। मगर रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) के मुख्य कार्याधिकारी कुमार राजगोपालन ने कहा कि सप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाने से खुदरा कारोबारियों के कारोबार को 40-45 फीसदी चोट पहुंचेगी।  राजगोपालन ने कहा, ‘सप्ताहांत पर कारोबार में हुए नुकसान की भरपाई सप्ताह के आम दिनों में करना आसान नहीं होगा।’
अग्रणी मॉल कंपनियों ने सरकार के निर्णय पर तो कुछ नहीं कहा मगर सूत्रों ने बताया कि दो हफ्तों तक सब कुछ बंद रहने से उनकी माली हालत खराब हो जाएगी। पिछले साल जून में मॉल खुल गए थे, लेकिन दिल्ली के ज्यादातर मॉल में लोगों की आमद 70 फीसदी से भी कम रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों का कहना है कि यदि हफ्ते के बाकी दिनों में स्टोर खुलते रहे तो उनके कारोबार पर ज्यादा असर नहीं होगा।

First Published - April 15, 2021 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट