facebookmetapixel
लेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: सेंसेक्स 500 अंक गिरा, निफ्टी 25,550 के करीब; RIL और ICICI Bank 3% नीचेबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्ट

साल भर चलेगा ओडीओपी का वर्चुअल मेला

Last Updated- December 14, 2022 | 10:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के स्थानीय विशिष्ट उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के पहले पांच दिनी वर्चुअल मेले में विदेशी खरीदारों की जमकर भीड़ को दखते हुए अब साल भर तक इसका आयोजन जारी रखा जाएगा। देश में पहली बार इस तरह का प्रयोग उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। कोरोना संकट के इस दौर में उत्तर प्रदेश सरकार ने ओडीओपी योजना के तहत विभिन्न जिलों के छोटे व मझोले उद्यमियों के साथ हस्तशल्पियों के लिए वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन किया है। पांच दिन तक चलने वाले इस वर्चुअल फेयर में 35 देशों के 1,000 से ज्यादा खरीदार भाग ले रहे हैं जबकि ओडीओपी से जुड़े 700 से ज्यादा उत्पादक हिस्सा ले रहे हैं।
ओडीओपी वर्चुअल मेले में खरीदारों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए आयोजक संस्था फिक्की की चेयरपर्सन संगीता पुरी ने कहा कि इस मेले को केवल पांच दिन ही नहीं बल्कि साल भर तक जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्चुअल फेयर से जुड़े सभी साझेदारों को लाभ होगा। इस मेले की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओडीओपी मेला जिलों के विशिष्ट एवं परंपरागत उत्पादों को प्रोत्साहित करेगा और रोजगार की व्यापक संभावनाओं को भी तेजी से आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि इस मेले के जरिये प्रदेश के हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों एवं निर्यातकों को अपने उत्पादों की ब्रांडिंग, मार्केटिंग एवं विक्रय की प्रक्रिया को आसान किया गया है। योगी ने बताया कि मेले के माध्यम से कोई पंजीकृत उद्यमी अपने उत्पाद क्रेता को बेच सकता है एवं ‘पेमेंट गेटवे’ के जरिये उत्पाद का मूल्य प्राप्त कर सकता है।

अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कोरोना काल ओडीओपी और एमएसएमई सेक्टर के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी जिसका सफलतापूर्वक सामना करते हुए अब तक कुल 35 देशों के क्रेता तथा देश के लगभग 1000 क्रेता इस मेले में पंजीकृत हो चुके हैं।
मेले का आयोजन प्रदेश सरकार के ओडीओपी प्रकोष्ठ एवं फिक्की कर रहा है। वर्चुअल मेले में वेबिनार तथा डिजिटल सेशन्स का भी आयोजन किया जा रहा है। इस वर्चुअल मेले में अन्य एक्सपोर्ट काउंसिलों जैसे-काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट, इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट, अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल आदि की भी भागीदारी है। सहगल ने बताया कि ओडीओपी कार्यक्रम के एमओयू पार्टनर्स एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, इबे इंडिया, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकिंग, सिडबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, निफ्ट रायबरेली आदि भी इस मेले से जुड़े हुए हैं। भारत में स्थित विदेशी दूतावासों तथा विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों को इस वर्चुअल मेला से जोड़ा गया है।

First Published - October 20, 2020 | 11:52 PM IST

संबंधित पोस्ट