facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता है

उप्र: ऑक्सीजन ग्रिड तैयार कर रहा यूपीसीडा

Last Updated- December 12, 2022 | 4:52 AM IST

कोरोना संकट के दौरान उपजी आवश्यकता को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) पश्चिम से लेकर पूर्व के जिलों तक ऑक्सीजन ग्रिड तैयार करेगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौजूद औद्योगिक क्षेत्रों में ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयां लगेंगी। प्राधिकरण का कहना है कि ऑक्सीजन ग्रिड पश्चिम के जिले सहारनपुर से लेकर देवरिया तक के क्षेत्र में जरूरतमंदों को प्राणवायु पहुंचाने का काम करेगा।
यूपीसीडा में ऑक्सीजन उत्पादन इकाई लगाने के इच्छुक उद्यमियों को तुरंत जमीन देने व जरूरी अनुमति देने की व्यवस्था निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से शुरू की गई है जो 24 घंटे कार्यरत है। ऑक्सीजन उत्पादन इकाई के लिए यूपीसीडा महज एक सप्ताह के भीतर ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर रहा है। यूपीसीडा की इस पहल पर अब तक ग्रेटर नोएडा, सहारनपुर, शाहजहांपुर, बरेली, मथुरा, कानपुर नगर व देहात, रायबरेली, हरदोई, बस्ती, सुल्तानपुर, अमेठी, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी और प्रयागराज में 19 कंपनियों ने ऑक्सीजन उत्पादन इकाई लगाने का प्रस्ताव किया है। यूपीसीडा के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में लगने वाली इन इकाइयों में 503 करोड़ रुपये के निवेश के साथ प्रतिदिन 770 टन ऑक्सीजन व नाइट्रोजन उत्पादन की क्षमता होगी। यूपीसीडा के मुताबिक महामारी के प्रकोप को संज्ञान में लेते हुए बीते एक साल से ही विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध खाली भूखंडों का बैंक तैयार किया गया और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया गया है। अब तक विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में सात कंपनियों को ऑक्सीजन उत्पादन इकाई लगाने के लिए भूखंड का आवंटन किया गया है जबकि चार ने इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली है। इन सभी को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से आवंटन का काम किया गया है।अब तक यूपीसीडा ने इलाहाबाद के नैनी में सरस्वती हाईटेक सिटी में प्रभा इंजीनियरिंग को 4,000 वर्गमीटर जमीन का आवंटन लिक्विड ऑक्सीजन और नाइट्रोजन उत्पादन के लिए किया है। यहां 15.76 करोड़ रुपये की लागत से इकाई स्थापित कर हर रोज 1,100 से 1,500 सिलिंडर गैस का उत्पादन होगा। उक्त कंपनी ने स्थानीय तीन अस्पतालों को मुफ्त ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए अंगीकृत किया है।
इसके अलावा यूपीसीडा ने हरदोई में ट्यूलिप ऑक्सीजन को 1,800 वर्गमीटर जमीन का आवंटन किया है। यूपीसीडा के ही प्रयासों से शाहजहांपुर औद्योगिक क्षेत्र में कृभको फर्टिलाइजर्स ने 400 वर्गमीटर में लिक्विड ऑक्सीजन उत्पादन की अतिरिक्त यूनिट शुरू की है। कानपुर में यूपीसीडा ने पारेरहट गैसेज को 1,800 वर्गमीटर भूखंड का आवंटन 5 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 10 टन प्रतिदिन ऑक्सीजन उत्पादन के लिए किया है।

First Published - May 12, 2021 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट