facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

गुलाबी नगरी में सजेगा पर्यटन हाट

Last Updated- December 05, 2022 | 9:43 PM IST

जयपुर में आने वाली 21 और 23 अप्रैल को एक अन्तराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन बाजार का ग्रेट इंडियन टे्रवल बाजार 2008 नाम से आयोजन किया जा रहा है।


इस विशाल बाजार का आयोजन राजस्थान सरकार का पर्यटन विभाग, भारत सरकार और फिक्की के साथ मिलकर करेगा। इसके अलावा इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर आपरेटर्स (आईएटीओ), राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर आपरेटर्स (आरएटीओ), होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर) जैसे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के पर्यटन दिग्गज इस आयोजन में राज्य सरकार की मदद करते नजर आयेंगे।


पर्यटन विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि इस बाजार को आयोजित करने का मुख्य कारण भारत को वैश्विक स्तर पर मुख्य पर्यटन केन्द्र के रुप में दिखाना और पर्यटकों को आर्कषित करना है। इस बाजार में दुनिया भर से लगभग 180 टूर संचालक और पर्यटन लेखक शिरकत करेंगे। पर्यटन अधिकारी ने यह भी बताया कि बाजार में टूर संचालक यूएसए, यूके, फांस, जर्मनी, जापान, फिलीपींस, मलेशिया, जार्डन, दक्षिण अफ्रिका, ताइवान, कोरिया, फिनलैंड, आस्ट्रेलिया और स्पेन से आयेंगे।


इस बाजार में तीन दिन तक विक्रेताओं और खरीददारों की बीच लगातार बैठकें होगी। इसके लिए पहले से ही लगभग 300 बैठकों को तय कर लिया गया है। जयपुर में आयोजित होने वाली इस बाजार में खास बात यह है कि इसमें इनबांउड बिजनेस को महत्व दिया जाएगा। यह पर्यटन बाजार विक्रेताओं को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को बेचने क ा अच्छा मौका दे रही है।


इस बाजार में देश के अन्य 14 राज्य भी शिरकत करेंगे। इनमें से 9 राज्य तो इस बाजार को आयोजित कराने में भागीदार भी बने हुए है। भागीदार राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु और त्रिपुरा है। इन सबके अलावा इस बाजार में भारतीय रेलवे, एयरलाइंनस, पर्यटन क्षेत्र के दिग्गज, होटल मालिक ,रिसोर्ट मालिक, निवेशक और फिक्की के सदस्य भी आयेंगे।


राजस्थान की पर्यटन आयुक्त ऊषा शर्मा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस बाजार से राज्य में इनबांउड ट्रेवल को भी बढ़ावा मिलेगा।इससे वैश्विक स्तर पर भारत को विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आर्कषित करने का मौका मिलेगा। इस बाजार में राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ भी शिरकत करेंगे। राजस्थान टूर परिचालक संघ राजस्थान में विशेष यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इससे राज्य के पर्यटन कारोबार में तेजी आएगी।

First Published - April 16, 2008 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट