विकास का दावा
सांप्रदायिक सद्भाव का नारा
जंगल राज के खात्मे का ऐलान
जाति एवं धर्म के नाम पर वोट
परिवारवाद की समाप्ति की घोषणा
बिजली व सड़क बनी मुद्दा
रोजगार की गारंटी
गिर जाएगी सरकार
‘मुसलमान को बाबर की औलाद कहने वाले लाल कृष्ण आडवाणी को नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट क र रहे हैं। नीतीश खुद को धर्म निरपेक्ष होने का दावा कर रहे हैं। केंद्र में संप्रग की सरकार बनने के छह माह के भीतर नीतीश की सरकार गिर जाएगी।’ – राम विलास , नेता, लोजपा
जनता को ठगा
‘लालू प्रसाद 15 वर्षों तक बिहार की जनता को बात बनाकर ठगते रहे अब जनता उन्हें सबक सिखाएगी। पांच सालों तक केंद्र सरकार के साथ रहे और अब लोजपा से हाथ मिलाकर पंजा से अलग होने की नौटंकी कर रहे हैं। हम काम में विश्वास रखते हैं।’ – नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
दिल्ली में सरकार बनाएंगे
‘तीन भाई एकत्र हुये हैं। एकजुटता से बल मिलता है। राजद-लोजपा और सपा एक साथ जीत कर दिल्ली में सरकार बनाएगी। विभिन्न देशों के लड़के-लड़कियां मुझसे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। 14 हजार रेलगाड़ियों का परिचालन किया है। – लालू प्रसाद, रेल मंत्री एवं राजद नेता
बिहार सरकार विफल
‘केंद्र सरकार की भरपूर मदद के बावजूद राज्य सरकार विफल रही। राजग की सरकार बिहार को पैसा देने में कंजूसी बरतती थी और अब पैसे की बारिश हो रही है तो बिहार सरकार काम नहीं कर पा र ही है।’ – रघुवंश प्रसाद सिंह, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजद नेता
कांग्रेस ही असली रक्षक
‘मुसलमान अच्छी तरह समझ चुके हैं कि सांप्रदायिकता से केवल कांग्रेस ही प्रभावी तरीके से मुकाबला कर सकती है। मुसलमान मतदाताओं को दूर जाता देख लालू प्रसाद बाबरी विध्वंस के लिए अब कांग्रेस को जिम्मेदार बता रहे हैं। लालू प्रसाद मुसलमानों के जज्बातों से खेलना चाहते हैं।’ – के. रहमान खां, नेता, कांग्रेस
