facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

बकाया न देने पर चीनी मिल के गोदाम हुए सील

Last Updated- December 08, 2022 | 1:47 AM IST

उत्तराखंड में गन्ना किसानों की देय राशि वसूल करने के लिए राज्य सरकार ने हरिद्वार स्थित उत्तम चीनी मिल के गोदामों को सील कर दिया है और मिल मालिक से जल्द से जल्द बकाया राशि चुकाने को कहा है।


अधिकारियों ने बताया कि जिले के लिबरहेड़ी क्षेत्र में स्थित उत्तम चीनी मिल के गोमाद को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के नेतृत्व में 52 दिन पुराने किसान आंदोलन को भी वापस बुला लिया गया है। मालूम हो कि उत्तम चीनी मिल के पास 12 करोड़ रुपये बकाया है।

राज्य की अन्य 9 मिलों ने बकाया राशि का निपटान कर दिया है। राज्य भर में 10 चीनी मिल हैं, जिनमें से 6 चीनी मिल सरकारी और सहकारी नेतृत्व वाली हैं जबकि 4 मिलें निजी क्षेत्र की हैं। शुरुआत में विभाग ने उत्तम चीनी मिल के खिलाफ एक आरसी जारी की थी लेकिन मिल किसानों की बकाया राशि को चुकाने में विफल रही।

मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने इस महीने के शुरू में किसानों की बकाया राशि चुकता करने के लिए 56.3 करोड रुपये पैकेज की घोषणा की थी। उसके बाद बाकी बची 9 मिलों में से ज्यादातर मिल मालिकों ने बकाया राशि चुका दी।

सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में जारी आदेश के बाद खंडूड़ी ने राहत पैकेज की घोषणा की थी। सुप्रीम कोर्ट ने गन्ने के लिए अंतरिम मूल्य के रूप में 110 रुपये प्रति क्विंटल स्थापित किया था। मालूम हो कि पिछले साल सरकार ने गन्ना किसानों की बकाया राशि को चुकाने के लिए 72 करोड़ रुपये का पैकेज जारी किया था। इसी बीच सरकार ने संभवत: नवंबर में शुरू होने वाले पेराई मौसम के लिए राज्य समर्थित मूल्य (सैप) को ठीक करने के लिए एक समिति भी गठित की है।

First Published - October 30, 2008 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट