facebookmetapixel
समान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसारफ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्ट

यूपी के उद्यमियों को रास आ रहा है चीनी मेला

Last Updated- December 08, 2022 | 1:48 AM IST

वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच भले ही देश का उद्योग जगत मुश्किलों के दौर से गुजर रहा हो लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश के लघु, छोटे और मझोले उद्योग (एमएसएमई) चीन के कैनटॉन में आयोजित किए जा रहे आयात एवं निर्यात मेले में कारोबारी समझौते को लेकर बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं।


भारतीय उद्योग संघ के 16 सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने मेले के प्रथम चरण में हिस्सा लिया। इस मेले में मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक और भवन निर्माण सामग्री आदि क्षेत्रों से जुड़े उद्यमी शामिल थे।

आईआईए के कार्यकारी निदेशक डी एस वर्मा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ समझौते को अंतिम रूप में देने में हमारे सदस्य काफी सफल रहे हैं। अभी कुछ समझौते चर्चा के चरण में है।’ वर्मा ने बताया, ‘हमारा उद्देश्य एमएसएमई को अंतरराष्ट्रीय पटल पर उचित स्थान दिलाना है।’

वास्तव में कैनटॉन मेले के नाम से प्रसिध्द यह इवेंट द्विवार्षिक है। मेले के तीसरे चरण के लिए 21 सदस्यों की एक प्रतिनिधिमंडल बनाई गई है जिसे 2 नवंबर को शुरू किया जाएगा। वर्मा ने बताया, ‘यह मेला चीन के सबसे बड़े व्यापार मेलों में से एक है इसलिए इसमें कोई शक नहीं कि इससे हमारे उद्यमियों को काफी फायदा मिलेगा।

इस मेले में हम विभिन्न सदस्यों को ले जा रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ संभावित व्यापारिक गठजोड़ की भी तलाश करेंगे।’ इस मेले में दो चरण और शामिल है जिसमें कि हस्तशिल्प, खाद्य पदार्थों, चिकित्सा उपकरण और वस्त्रों को आने वाले दिनों में कवर किया जाएगा। यह एसोसिएशन एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समर्थित है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य भर में करीब 15 लाख पंजीकृत और  गैर पंजीकृत एमएसएमई मौजूद हैं।

First Published - October 30, 2008 | 9:14 PM IST

संबंधित पोस्ट