facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

लो-एश मेट कोक पर आयात प्रतिबंध बढ़ाने के पक्ष में स्टील मंत्रालय 

मंत्रालय का मानना है कि देश में इस स्टील निर्माण सामग्री की पर्याप्त घरेलू आपूर्ति मौजूद है, ऐसे में आयात की आवश्यकता नहीं है। 

Last Updated- May 27, 2025 | 5:03 PM IST
Coal India
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत सरकार का स्टील मंत्रालय लो-एश मेटलर्जिकल कोक (Met Coke) के आयात पर लागू प्रतिबंधों को आगे बढ़ाने के पक्ष में है। मंत्रालय का मानना है कि देश में इस स्टील निर्माण सामग्री की पर्याप्त घरेलू आपूर्ति मौजूद है, ऐसे में आयात की आवश्यकता नहीं है। यह फैसला देश की प्रमुख स्टील कंपनियों जैसे आर्सेलर मित्तल निप्पॉन इंडिया और JSW स्टील के लिए एक झटका माना जा रहा है, जो इन प्रतिबंधों का विरोध कर रही हैं।

दिसंबर में लगाया गया था आयात पर कोटा

भारत, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा इस्पात उत्पादक है, ने दिसंबर 2024 में लो-एश मेट कोक पर मात्रात्मक प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत देश-विशिष्ट कोटे तय किए गए और जनवरी से जून 2025 के लिए कुल आयात को 1.4 मिलियन मीट्रिक टन तक सीमित कर दिया गया।

ALSO READ: भारत सरकार का निर्यातकों को बड़ा तोहफा, 1 जून से फिर शुरू होंगे RoDTEP लाभ

एक सरकारी सूत्र ने बताया, “हम प्रतिबंध बढ़ाने के पक्ष में हैं क्योंकि देश की घरेलू उत्पादन क्षमता का पूरा उपयोग होना चाहिए।” सूत्र के अनुसार, भारत में लो-एश मेट कोक की वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 70 लाख मीट्रिक टन है, लेकिन वर्तमान में केवल 30 लाख टन का ही उत्पादन हो रहा है क्योंकि मांग कम है।

क्या है स्टील उत्पादकों की चिंता

आर्सेलर मित्तल निप्पॉन इंडिया और JSW स्टील जैसी बड़ी कंपनियों ने चेतावनी दी है कि यदि ये प्रतिबंध जारी रहे तो उन्हें अपनी स्टील उत्पादन और विस्तार योजनाओं को टालना पड़ सकता है, क्योंकि कुछ विशेष ग्रेड का कोक घरेलू स्तर पर उपलब्ध नहीं है।

अगले महिने फैसला ले सकता है वाणिज्य मंत्रालय 

वाणिज्य मंत्रालय अगले महीने तक यह निर्णय ले सकता है कि आयात प्रतिबंधों को आगे बढ़ाया जाए या नहीं। हालांकि, स्टील मंत्रालय का समर्थन इस फैसले में अहम माना जा रहा है। पिछले वर्ष भी मंत्रालय ने ऐसे प्रतिबंधों के खिलाफ हस्तक्षेप किया था, जिससे निर्णय लेने में देरी हुई थी।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में स्टील कंपनियों से आह्वान किया कि वे कोक की आपूर्ति स्थानीय स्तर से ही करें। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया, चीन, कोलंबिया, इंडोनेशिया, जापान और रूस से आने वाले मेट कोक पर एंटी-डंपिंग जांच भी शुरू कर दी है। यह जांच घरेलू उद्योग संघ की शिकायत पर की जा रही है।

पिछले 4 साल में दुगुना हो गया था लो-एश मेट कोक का आयात

पिछले चार वर्षों में लो-एश मेट कोक का आयात दुगुना से अधिक हो गया है। इसके प्रमुख आपूर्तिकर्ता देशों में चीन, जापान, इंडोनेशिया, पोलैंड और स्विट्ज़रलैंड शामिल हैं।

यह कदम घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया माना जा रहा है, लेकिन इससे देश की बड़ी स्टील कंपनियों की रणनीति और विस्तार योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

क्या आपका या आपके परिचित का बच्चा US में पढ़ रहा है? तो जानें Trump सरकार का नया नियम 

 

 

First Published - May 27, 2025 | 4:41 PM IST

संबंधित पोस्ट