केंद्र सरकार ने भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (सेकी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर कार्यरत रामेश्वर प्रसाद गुप्ता की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं।
बिज़नेस स्टैंडर्ड ने मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के 10 मई, 2025 के आदेश की प्रति देखी है। निलंबन के बारे में पूछे जाने पर लिखित जवाब में गुप्ता ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है।
ये भी पढ़ें…जल्द आएंगी राजमार्ग से धन जुटाने की शर्तें
आदेश में उन्हें हटाए जाने की कोई वजह नहीं बताई गई है। गुप्ता गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। इसके पहले वे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में सचिव के पद पर थे। गुप्ता को 13 जून 2023 को दो साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था, जो अगले महीने समाप्त होने वाला था।
गुप्ता को हटाए जाने का फैसला एसईसीआई और विभिन्न क्षेत्र की बड़ी कंपनियों से जुड़े कई विवादों के बीच हुई है। साथ ही अक्षय ऊर्जा को बेचने-खरीदने के सेकी के काम की आलोचना हुई है।