ओलंपिक खेलों के कारण देश में जूते बनाने वाली इकाइयों को फोम, चिपकाने वाले पदार्थ और डाई की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।
दरअसल पर्यावरण से जुड़ी चिंताओं के चलते चीन में इन इकाइयों से उत्पादन को बंद करने के लिए कहा गया है जिससे उत्पादन प्रभावित हुआ है। शहर में छोटी इकाइयों ने कच्चे माल की कमी के कारण उत्पादन में कटौती करनी शुरू कर दी है।
आगरा का जूता उद्योग ज्यादातर कच्चे माल का आयात चीन से करता है। इस कारण आपूर्ति बाधित हुई है और कीमतें 30 प्रतिशत तक ऊपर चढ़ चुकी हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत के दौरान जूता कारोबारी इकराम हुसैन ने बताया कि उन्हें इस समय कच्चे माल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है और कीमतों में बढ़ोरती के कारण उनकी पूंजी कम पड़ रही है।