facebookmetapixel
2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंचीभू-राजनीतिक चिंताओं के बीच आज रुपया और बॉन्ड खुल सकते हैं कमजोरDMart के शेयरों पर निगाह: पुराने स्टोर और प्रतिस्पर्धा से रेवेन्यू पर असरStocks To Watch Today: Q3 नंबर, ऑर्डर और IPO की खबरें, बाजार खुलते ही आज एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक्सवेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता है

मई में होगी जम्मू-कश्मीर के नीलम की नीलामी

Last Updated- December 05, 2022 | 4:38 PM IST


जम्मू और कश्मीर में नीलम से होने वाली आमदनी से उत्साहित होकर राज्य सरकार ने मई में जम्मू में नीलम की दूसरी नीलामी करने का फैसला किया है। सरकार ने हैदराबाद स्थिति इंडियन रिमोट सेंसिंग सेंटर (आईआरएससी) से नीलम के भंडार का आंकलन करने के लिए भी कहा है। राज्य के उद्योग और वाणिज्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।


 


उद्योग मंत्री नवांग रिगजिन जोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नीलम के भंडार के बारे में ठीकठीक अनुमान नहीं है। इसके लिए हैदराबार स्थित संस्थान से मौके का दौरा करने और जल्द से जल्द सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया है।


 


 सूत्रों ने बताया कि जम्मूकश्मीर मिनरल्स लिमिटेड की पिछली नीलामी में 34 खानों की निलामी की गई थी। इसके सरकार को 132 लाख रुपये का राजस्व मिला है। लेकिन इस क्षेत्र में बहुमूल्य खनिज के होने की बात उजागर होने के बाद नीलम की चोरी की आशंका भी बढ़ गई है।


 


राज्य सरकार ने नीलम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किश्तवार में पाद्दार स्थित खदानों में सुरक्षा ग्रिड की स्थापना करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि पहले चोरी की आशंका कम थी क्योंकि बहुत कम लोगों को पता था कि इस इलाके में नीलम है। लेकिन पिछले सप्ताह जम्मू में तीन दिन तक चली नीलम की नीलामी के बाद जोखिम बढ़ गए हैं। बताते चलें कि 23 ग्राम नीलम की कीमत 13 से 15 लाख रुपये के बीच बैठती है।


 


जम्मू सरकार करीब 15 किलो नीलम की नीलामी करने की योजना बना रही है। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के हैलीकाप्टर से स्थिति का जायजा लेने की खबर मिली है। सरकार खासकर सर्दियों के महीनों में नीलम की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। सर्दियों में इस जगह 10 से 20 फुट तक बर्फ गिरती है और ऐसे में सुरक्षाकर्मियों के लिए हालात काफी मुश्किल हो जाते हैं।

First Published - March 17, 2008 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट