facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

Personal Loans: फिनटेक के लोन वितरण में 21 प्रतिशत की ग्रोथ

डिजिटल लोन के मूल्य में सर्वाधिक 40 फीसदी हिस्सेदारी छोटे शहरों के उपभोक्ताओं की है। इसके बाद मझोले शहरों की 35 फीसदी और बड़े शहरों की 25 फीसदी हिस्सेदारी है।

Last Updated- August 22, 2023 | 10:51 PM IST
Tech Museum in Delhi

फिनटेक कंपनियों ने मार्च 2023 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में 92,267 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। डिजिटल ऋण की समेकित वृद्धि में वित्त वर्ष 22 की तुलना में वित्त वर्ष 23 में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई। फेस इक्विफैक्स फिनटैक लें​डिंग ट्रेंडस रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल ऋण की संख्या में सालाना आधार पर 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

यह संख्या 4.77 करोड़ से सालाना आधार पर बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 7.1 करोड़ हो गई। फिनटेक उद्योग ने वित्त वर्ष 22 में 76,396 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया था और इस आलोच्य अवधि में सालाना आधार पर 61 फीसदी की वृद्धि हुई थी। फिनटेक एसोसिएशन ऑफ कंज्यूमर इम्पावरर्मेंट (फेस) और वैश्विक आंकड़ा विश्लेषण कंपनी एक्विफैक्स की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 22 में सालाना आधार पर उच्च वृद्धि दर्ज की गई थी।

इसका कारण यह था कि वित्त वर्ष 21 में कोविड के कारण आधार कम हो गया था। डिजिटल ऋण का औसत रकम कम हो गई है। औसत रकम वित्त वर्ष 23 में 19 फीसदी गिरकर 12,989 रुपये हो गई जबकि यह वित्त वर्ष 22 में 16,026 रुपये थी। इस क्रम में डिजिटल ऋण का वित्त वर्ष 21 में औसत रकम 27,088 करोड़ रुपये थी।

डिजिटल ऋण में वित्तीय समावेशन जारी है। डिजिटल ऋण के मूल्य में सर्वाधिक 40 फीसदी हिस्सेदारी छोटे शहरों के उपभोक्ताओं की है। इसके बाद मझोले शहरों की 35 फीसदी और बड़े शहरों की 25 फीसदी हिस्सेदारी है। डिजिटल ऋण के कुल मूल्य में 80 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी 40 साल के कम उपभोक्ताओं की है। डिजिटल ऋण में व्यक्तिगण ऋण उत्पादों की हिस्सेदारी प्रमुख है।

वित्त वर्ष 23 में डिजिटल ऋण में व्यक्तिगत ऋण की हिस्सेदारी 83 प्रतिशत थी, यह वित्त वर्ष 22 में 84 फीसदी थी। लिहाजा वित्त वर्ष 22 की तुलना में वित्त वर्ष करीब करीब बराबर सा था। हालांकि डिजिटल ऋण में व्यक्तिगत ऋण की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 21 में 63 फीसदी थी।

डिजिटल ऋण के वितरण के मूल्य में व्यक्तिगत ऋण की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 23 में 72 प्रतिशत, वित्त वर्ष 22 में 65 प्रतिशत और वित्त वर्ष 21 में 51 प्रतिशत थी। ऋण की संख्या में कंज्यूमर ऋण की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत थी जबकि यह वित्त वर्ष 22 में 15 प्रतिशत और वित्त वर्ष 21 में 35 प्रतिशत थी। छह माह से कम के अल्पावधि के ऋण की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। कुल ऋण वितरण में अल्पावधि ऋण की हिस्सेदारी बढ़कर 88 फीसदी हो गई जबकि यह वित्त वर्ष 22 में 65 फीसदी थी।

First Published - August 22, 2023 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट