हाल के कुछ समय से कीमतों में बेतहाशा तेजी की मार पंजाब की पेपर बॉक्स निर्माण इकाइयों पर पड़ने लगी है।
कागज की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ 200 कागज बॉक्स निर्माण इकाइयां 23 जून और 24 जून पर हड़ताल पर रहीं। बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ पंजाब के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ने आरोप लगाया कि कागज मिल मालिक ‘पेपर माफिया’ के तौर पर काम कर रहे हैं और कागज की कीमतों में इजाफा के लिए जिम्मेदार हैं।
संगठन ने दावा किया है कि कागज और कच्चे माल की कीमतों में फरवरी, 2008 से 25 से 40 फीसदी की इजाफा हुआ है।