facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

तवांग सेक्टर में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हुई झड़प पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

Last Updated- December 13, 2022 | 3:36 PM IST

तवांग सेक्टर में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हुई झड़प पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
PTI / नयी दिल्ली  December 13, 2022

13 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हुई झड़प पर चर्चा की मांग को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया। इस वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही उपसभापति हरिवंश ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए हमले की आज बरसी होने का उल्लेख किया और इसमें सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को याद किया। सदन ने कुछ मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने तवांग में हुई झड़प के मुद्दे को नियम 267 के तहत उठाना चाहा। उन्होंने कामकाज स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की।

हालांकि उपसभापति ने कहा कि उनका नोटिस सभापति के पास विचाराधीन है।

इसी बीच, सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मुद्दे पर दो बजे सदन में बयान देंगे।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मामले की गंभीरता व सदन की भावना का सम्मान करते हुए वह 12.30 बजे भी बयान दे सकते हैं।

इस बीच, खरगे ने कहा कि चीन अवैध तरीके से अपनी आक्रामकता दिखा रहा है और भारत सरकार महज मूकदर्शक बनी हुई है।

विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा शुरु कर दिया।

हंगामे के बीच ही भारतीय जनता पार्टी के सदस्य राधामोहन दास अग्रवाल ने शून्य काल के तहत अपने मुद्दे उठाए।

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य पी चिदंबरम ने उपसभापति से पूछा कि क्या राजनाथ सिंह के बयान के बाद वह इस मुद्दे पर चर्चा कराएंगे।

इसके जवाब में हरिवंश ने कहा कि चूंकि यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है, लिहाजा सदन की परंपराओं का ध्यान रखा जाएगा।

हंगामा जारी रहते देख उपसभापति ने 11 बजकर 25 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

भारतीय सेना ने सोमवार को बताया था कि भारतीय और चीनी सैनिकों की तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट एक स्थान पर नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें ‘‘दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए।’’

पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच पिछले शुक्रवार को संवेदनशील सेक्टर में एलएसी पर यांग्त्से के पास झड़प हुई।

कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और सैयद नासिर हुसैन सहित कई सदस्यों ने चीन के साथ लगती सीमा पर हालात को लेकर संसद में चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिए थे।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र अविनाश

First Published - December 13, 2022 | 10:06 AM IST

संबंधित पोस्ट