facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

अब पूर्वी तट पर बन रही नए चक्रवात की संभावना

Last Updated- December 12, 2022 | 4:37 AM IST

भारत के पश्चिमी तट पर चक्रवात तौकते कमजोर पड़ रहा है, वहीं भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज चेतावनी दी है कि भारत में एक और चक्रवात 26-27 मई को आ सकता है। उत्तरी अंडमान के समुद्र और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर 22 मई के करीब कम दबाव वाला क्षेत्र बन सकता है।
आईएमडी के चक्रवात चेतावनी डिवीजन ने कहा, ‘इस बात की संभावना है कि इसके 72 घंटे बाद चक्रवाती तूफान का रूप ले ले। यह संभावना है कि तूफान उत्तर पश्चिम की ओर जाए और पश्चिम बंगाल व ओडिशा के तटों पर 26 मई की शाम पहुंच जाए।’
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा कि 23 मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात परिसंचरण बनने का अनुमान है। राजीवन ने कहा, ‘इसके चक्रवात में तब्दील होने और पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा के तट से टकराने का आशंका है।’ उन्होंने कहा कि यह तौकते की तरह प्रचंड नहीं होगा, जो बेहद विकराल चक्रवातीय तूफान का रूप ले चुका था। मॉनसून से पहले के महीनों अप्रैल-मई में पूर्वी और पश्चिमी तट पर अकसर चक्रवात बनते देखे जाते हैं। मई 2020 में पूर्वी तट पर विकराल चक्रवातीय तूफान अंफन और पश्चिम तट पर प्रचंड चक्रवातीय तूफान निसर्ग ने दस्तक दी थी।
ओडिशा, पश्चिम बंगाल और इससे सटे असम और मेघालय में 25 मई की शाम से ज्यादातर स्थानों पर कम से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है, जबकि कुछ दूरस्थइलाकों में भारी बारिश होने की संभावा है।

First Published - May 19, 2021 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट