टाटा की बहुप्रतिक्षित लखटकिया कार के प्रति लोगों ने खासा जोश और उत्साह दिखाया है।
खरीदारों में इस कार को लेकर कितना उत्साह है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पंजाब और चंडीगढ़ में टाटा मोटर्स के सात डीलरों ने पहले ही दिन करीब 1,500 फॉर्मों की बिक्री की है। पंजाब में टाटा मोटर्स के डीलरों ने बताया कि कांउटरों पर संभावित खरीदरों की भारी भीड़ आ रही है।
हाथों हाथ बिक रहे फॉर्म
टाटा मोटर्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज अरोड़ा ने बताया कि पंजाब में इस कार को शोरूम में उतारने के पहले ही दिन सात डीलरों ने 1,500 फॉर्म बेचे हैं और कार की बुकिंग के लिए एक दो दिनों में डीलरों को आधिकारिक फॉर्म उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
टाटा के डीलरों के अलावा नैनो की बुकिंग के लिए फॉर्म चंडीगढ़ सर्किल में भारतीय स्टेट बैंक के 97 शाखाओं में भी उपलब्ध हैं। नैनो के बारे में पूछताछ और बुकिंग के लिए खरीदारों की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी है कि इनकी संख्या का ठीक ठीक अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो रहा है।
ऑटोमोबाइल कपूर प्राइवेट लिमिटेड के आशीष कपूर उत्साह में कहते हैं कि कितने लोगों ने उनके शोरूम में पूछताछ की है, इस बारे में बताया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जो उत्साह है उसे खुद देखा जा सकता है। कपूर के शोरूम में नैनो को गुरुवार से ही रखा गया है और अब तक इसके लिए 200 फॉर्म बेचे भी जा चुके हैं।
वहीं लुधियाना के दादा मोटर्स में टाटा नैनो के प्रोसेस मैनेजर अमृत ने बताया कि पिछले दो दिनों में वह तकरीबन 200 फॉर्म बेच चुके हैं। जहां तक कार के विषय में पूछताछ की बात है तो अब तक करीब 500 लोग इस बारे में पूछताछ कर चुके हैं। वहीं भटिंडा में मेहता मोटर्स के राजीव मेहता ने बताया कि नैनो कार की बुकिंग के लिए पिछले दो दिनों में उनके पास से लोगों ने 200 फॉर्म खरीदे हैं।
उन्होंने कहा कि इस कार को लेकर मीडिया में जितनी खबरें दी गईं उससे लोगों में कार को लेकर जिज्ञासा बढ़ी है। जालंधर में कार्गो मोटर्स के भूपिंदर अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने दो दिनों में करीब 50 फॉर्म बेचे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही अब तक उनके शोरूम में नैनो को नहीं रखा गया है, पर उसके बाद भी संभावित खरीदारों की ओर से लगातार पूछताछ जारी है।
बढ़ेगी ऑटो ऋण की मांग
एसबीआई चंडीगढ़ सर्किल के प्रमुख महासचिव अजय स्वरूप ने बताया कि बैंक को उम्मीद है कि नैनो के लॉन्च के बाद ऑटो लोन की मांग में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। पहले चरण में नैनो की बुकिंग के लिए चंडीगढ़ और पंजाब में कुल 3 लाख फॉर्म उपलब्ध हैं जिनमें से 50 फीसदी फॉर्म एसबीआई की शाखाओं से ही मिलेंगे। नैनो के लिए पहले चरण की बुकिंग 9 अप्रैल से शुरू होगी।
भोपाल में भी उमड़ा हुजूम
भाषा के अनुसार इस ड्रीम कार को देखने के लिए भोपाल में भी लोगों की भारी भीड़ जुटी। टाटा मोटर्स के अधिकृत शोरूम मैकमोहन मोटर्स में नैनो के दीदार के लिए लगातार लोगों का तांता लगा हुआ है। मैकमोहन मोटर्स की संचालक प्रगति अग्रवाल ने बताया कि 300 रुपये में उनके शोरूम से बुकिंग के निए फॉर्म उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि फिलहाल शोरूम में प्रदर्शन के लिए कार का टॉप एंड मॉडल एलएक्स लाया गया है जबकि अगले दो तीन दिनों में तीन चार और मॉडल लाए जाएंगे जिसके बाद उपभोक्ताओं को टेस्ट ड्राइव की सुविधा दी जाएगी। अग्रवाल ने बताया कि भोपाल में नैनो की कीमत 1.15 लाख रुपये से 1.85 लाख रुपये के बीच रहेगी।
लखटकिया कार नैनो का जलवा
पंजाब में दो दिनों में बिके तकरीबन 1,500 फॉर्म
बैंक को है ऑटो ऋण बढ़ने की उम्मीद
