facebookmetapixel
तीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचतZomato भी लेकर आया ‘हेल्दी मोड’: ऑर्डर से पहले जान सकेंगे कौन-सी डिश है ‘सेहतमंद’इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट52 वीक हाई से 37% नीचे Energy Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- मजबूत कमाई देने को तैयार कंपनी, BUY करेंEY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पदऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसा

₹899 से ₹1,193 तक जा सकता है Steel Stock, ब्रोकरेज ने कहा – दो साल में दिखेगी कमाई की रफ्तार

Nuvama ने Jindal Steel & Power पर BUY रेटिंग बरकरार रखी, कहा FY27 तक EBITDA दोगुना होगा और कर्ज बेहद कम रहेगा; ₹1,193 का टारगेट प्राइस तय

Last Updated- June 24, 2025 | 2:03 PM IST
Steel

ब्रोकरेज फर्म Nuvama Institutional Equities ने Jindal Steel & Power (JSPL) पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले दो सालों में कंपनी की कमाई (EBITDA) दोगुनी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का शेयर अगले 12 महीनों में ₹899 से बढ़कर ₹1,193 तक जा सकता है, यानी 33% तक का संभावित रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है और इसे सेक्टर का आउटपरफॉर्मर बताया है।

EBITDA होगा दोगुना, बिक्री में होगी तेज ग्रोथ

Nuvama का कहना है कि JSPL की नई 4.6 मिलियन टन की ब्लास्ट फर्नेस और 3 मिलियन टन की BoF यूनिट FY26 की दूसरी तिमाही में चालू हो जाएंगी। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और FY25 से FY27 के बीच वॉल्यूम में 19% की सालाना बढ़त (CAGR) देखने को मिल सकती है। पहले FY22 से FY25 तक ये ग्रोथ सिर्फ 1% थी।

नई फैसिलिटी चालू होने से स्टील की लागत घटेगी, प्रोडक्ट मिक्स बेहतर होगा और कीमतें भी स्थिर रहेंगी। Nuvama के मुताबिक, FY27 में EBITDA करीब ₹16,742 प्रति टन तक पहुंच सकता है, जो FY25 में ₹11,912 प्रति टन था।

यह भी पढ़ें…अमेरिका में Adani Group पर 265 मिलियन डॉलर घूसकांड का आरोप, गौतम अदाणी ने AGM में दी सफाई

स्टील की कीमतों में मौसमी कमजोरी, लेकिन मार्जिन रहेंगे मजबूत

मानसून के चलते अभी स्टील की मांग में थोड़ी कमजोरी है, जिससे लॉन्ग स्टील की कीमत 7% और HRC की कीमत 2% गिरी है। हालांकि प्रोड्यूसर स्तर पर स्टॉक बढ़ा है लेकिन ट्रेड चैनल में इन्वेंट्री कम है, जिससे कीमतें गिरने की जगह धीरे-धीरे स्थिर होने की उम्मीद है। इसके अलावा, JSPL के अपने कोल ब्लॉक्स और लोअर आयरन ओर प्राइस से मार्जिन पर असर नहीं पड़ेगा।

कैपेक्स का बोझ नहीं, कर्ज भी बेहद कम रहेगा

JSPL ने अपनी कुल ₹47,000 करोड़ की कैपेक्स में से 55% खर्च पहले ही FY25 तक पूरा कर लिया है। बाकी कैपेक्स अगले 2–3 सालों में होगा। इसके बावजूद कंपनी FY27 में फ्री कैश फ्लो (FCF) पॉजिटिव रहेगी और उसका कर्ज बहुत कम होगा। Net debt/EBITDA FY25 में 1.3x से गिरकर FY27 में सिर्फ 0.4x रह जाएगा।

दो साल में सबसे तेज कमाई बढ़ोतरी वाला स्टील स्टॉक

रिपोर्ट के अनुसार, JSPL की कमाई FY25 से FY27 के बीच 41% की सालाना दर से बढ़ेगी और RoCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड FY25 के 11% से बढ़कर FY27 में 20% तक पहुंच जाएगा। ब्रोकरेज का मानना है कि JSPL अपने सेक्टर में सबसे तेज ग्रोथ और सबसे कम कर्ज वाला स्टॉक रहेगा।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - June 24, 2025 | 2:02 PM IST

संबंधित पोस्ट