facebookmetapixel
छत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझ

₹899 से ₹1,193 तक जा सकता है Steel Stock, ब्रोकरेज ने कहा – दो साल में दिखेगी कमाई की रफ्तार

Nuvama ने Jindal Steel & Power पर BUY रेटिंग बरकरार रखी, कहा FY27 तक EBITDA दोगुना होगा और कर्ज बेहद कम रहेगा; ₹1,193 का टारगेट प्राइस तय

Last Updated- June 24, 2025 | 2:03 PM IST
Steel

ब्रोकरेज फर्म Nuvama Institutional Equities ने Jindal Steel & Power (JSPL) पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले दो सालों में कंपनी की कमाई (EBITDA) दोगुनी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का शेयर अगले 12 महीनों में ₹899 से बढ़कर ₹1,193 तक जा सकता है, यानी 33% तक का संभावित रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है और इसे सेक्टर का आउटपरफॉर्मर बताया है।

EBITDA होगा दोगुना, बिक्री में होगी तेज ग्रोथ

Nuvama का कहना है कि JSPL की नई 4.6 मिलियन टन की ब्लास्ट फर्नेस और 3 मिलियन टन की BoF यूनिट FY26 की दूसरी तिमाही में चालू हो जाएंगी। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और FY25 से FY27 के बीच वॉल्यूम में 19% की सालाना बढ़त (CAGR) देखने को मिल सकती है। पहले FY22 से FY25 तक ये ग्रोथ सिर्फ 1% थी।

नई फैसिलिटी चालू होने से स्टील की लागत घटेगी, प्रोडक्ट मिक्स बेहतर होगा और कीमतें भी स्थिर रहेंगी। Nuvama के मुताबिक, FY27 में EBITDA करीब ₹16,742 प्रति टन तक पहुंच सकता है, जो FY25 में ₹11,912 प्रति टन था।

यह भी पढ़ें…अमेरिका में Adani Group पर 265 मिलियन डॉलर घूसकांड का आरोप, गौतम अदाणी ने AGM में दी सफाई

स्टील की कीमतों में मौसमी कमजोरी, लेकिन मार्जिन रहेंगे मजबूत

मानसून के चलते अभी स्टील की मांग में थोड़ी कमजोरी है, जिससे लॉन्ग स्टील की कीमत 7% और HRC की कीमत 2% गिरी है। हालांकि प्रोड्यूसर स्तर पर स्टॉक बढ़ा है लेकिन ट्रेड चैनल में इन्वेंट्री कम है, जिससे कीमतें गिरने की जगह धीरे-धीरे स्थिर होने की उम्मीद है। इसके अलावा, JSPL के अपने कोल ब्लॉक्स और लोअर आयरन ओर प्राइस से मार्जिन पर असर नहीं पड़ेगा।

कैपेक्स का बोझ नहीं, कर्ज भी बेहद कम रहेगा

JSPL ने अपनी कुल ₹47,000 करोड़ की कैपेक्स में से 55% खर्च पहले ही FY25 तक पूरा कर लिया है। बाकी कैपेक्स अगले 2–3 सालों में होगा। इसके बावजूद कंपनी FY27 में फ्री कैश फ्लो (FCF) पॉजिटिव रहेगी और उसका कर्ज बहुत कम होगा। Net debt/EBITDA FY25 में 1.3x से गिरकर FY27 में सिर्फ 0.4x रह जाएगा।

दो साल में सबसे तेज कमाई बढ़ोतरी वाला स्टील स्टॉक

रिपोर्ट के अनुसार, JSPL की कमाई FY25 से FY27 के बीच 41% की सालाना दर से बढ़ेगी और RoCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड FY25 के 11% से बढ़कर FY27 में 20% तक पहुंच जाएगा। ब्रोकरेज का मानना है कि JSPL अपने सेक्टर में सबसे तेज ग्रोथ और सबसे कम कर्ज वाला स्टॉक रहेगा।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - June 24, 2025 | 2:02 PM IST

संबंधित पोस्ट