facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

तीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भाव

Stock to buy: ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग का कहना है कि कंपनी को कॉरपोरेट ट्रैवल सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ जारी रहने का भरोसा है।

Last Updated- September 29, 2025 | 4:16 PM IST
stocks to buy

Smallcap Stock: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (29 सितंबर) को उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सरकारी बैंकों और रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि आईटी, प्राइवेट बैंक और फार्मा शेयरों में बिकवाली ने बढ़त को सिमित कर दिया है। विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली ने भी बाजार में चिंता बढ़ा दी है। इस माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने ट्रेवल से जुड़ी कंपनी Yatra Online पर मजबूत आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को कॉरपोरेट ट्रैवल सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ जारी रहने का भरोसा है।

Yatra Online पर टारगेट प्राइस ₹197

एंटिक ब्रोकिंग ने स्टॉक पर ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 197 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह स्टॉक के मौजूदा भाव 40 फीसदी ज्यादा है। यात्रा ऑनलाइन के शेयर सोमवार को 140 रुपये के करीब बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि हमने हाल ही में यात्रा ऑनलाइन (YATRA) की मैनेजमेंट टीम से मुलाकात की। कंपनी को कॉरपोरेट ट्रैवल सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ जारी रहने का भरोसा है। हमें उम्मीद है कि FY26 में एयर टिकटिंग में 15% और होटल्स व पैकेजिंग (H&P) सेगमेंट में 35% सालाना ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इस आधार पर कंपनी लगभग 55 से 60 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमा सकती है।

Also Read: 52 वीक हाई से 37% नीचे Energy Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- मजबूत कमाई देने को तैयार कंपनी, BUY करें

ब्रोकरेज के अनुसार, कॉरपोरेट ट्रैवल में चौथी तिमाही सबसे मजबूत रहती है। इसके बाद पहली, दूसरी और फिर तीसरी तिमाही आती है। इसलिए दूसरी और तीसरी तिमाही में सीजनल वजहों से मुनाफे में थोड़ी गिरावट हो सकती है। लेकिन चौथी तिमाही मजबूत रहने की उम्मीद है।

कंपनी अब H&P बुकिंग्स का हिस्सा बढ़ाने पर भी फोकस कर रही है। इसमें बेहतर मार्जिन और ज्यादा कमाई होती है। इस ग्रोथ को कंपनी मौजूदा कॉरपोरेट क्लाइंट्स को होटल और पैकेजिंग सर्विस बेचकर और होटल सप्लाई को दूसरों को रीसेल करके हासिल करेगी।

ब्रोकरेज ने कहा कि कुल मिलाकर हम Yatra की ग्रोथ संभावनाओं को लेकर पॉजिटिव हैं। कंपनी मुनाफे वाले और लंबे समय तक टिके रहने वाले कॉरपोरेट बिज़नेस पर ध्यान दे रही है। हमें FY25 से FY28 के बीच इसकी कमाई में करीब 45% की सालाना ग्रोथ की उम्मीद है।

Yatra Online Stock Performance

यात्रा ऑनलाइन के शेयर पिछले एक महीने में लगभग 6.47 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, तीन महीने में शेयर 64 फीसदी और छह महीने में 65 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने लगभग 6 फीसदी और दो साल में 3.32 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 173.80 रुपये जबकि 52 वीक लो 65.70 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 2,219.58 करोड़ रुपये है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 29, 2025 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट