facebookmetapixel
फिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधानेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11 जनवरी तक करीब 9%बढ़ा, रिफंड घटने से बढ़ा कलेक्शनTCS में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट, तीसरी तिमाही में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हुए कमकोटक महिंद्रा बैंक ने अनूप कुमार शाह को पूर्णकालिक निदेशक बनाया, नियुक्ति 12 जनवरी से प्रभावी

ग्राहकों को ऋण मिले तो बात बने

Last Updated- December 10, 2022 | 1:31 AM IST

शहर में ऑटो पुर्जा और वाहन बनाने वाले निर्माताओं को इन दिनों मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण आबादी को आसानी से ऋण उपलब्ध नहीं होने के कारण इनकी बिक्री का ग्राफ तेजी से नीचे आया है।
शहर में मझोले और लघु दर्जे की ऑटो पुर्जा बनाने वाले 50 से अधिक निर्माताओं को उनके उत्पादों के खरीदार नहीं मिल रहे हैं। मंदी के कारण निर्यात बाजार सूखा पड़ा है और उत्पादों की मांग भी घट रही है।
शहर की प्रमुख तीन पहिया वाहन निर्माता कंपनी जे एस ऑटो (जेएसए) के उत्पादों की बिक्री पिछले दिनों काफी घटी है। कंपनी लखनऊ में टेल्को संयंत्र को ऑटो पुर्जों की आपूर्ति करती है।
जेएसए के प्रबंध निदेशक सुरेश पुरी ने बताया, ‘ सारी समस्या क्षेत्र में वित्त उपलब्ध कराने को लेकर है। ग्रामीण आबादी के पास इतना पैसा नहीं होता कि वे डाउन पेमेंट का खर्चा उठा सकें।’
पुरी ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए जिले के ग्रामीण रोजगार केंद्रों को आगे आना चाहिए और बेरोजगार युवाओं के लिए फंड की व्यवस्था में मदद करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए फंड जुटाने के मकसद से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति निगम का गठन किया गया था, पर जागरूकता के अभाव और नौकरशाही बाधाओं के कारण इसे अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली।’
उन्होंने कहा कि अगर फंड उपलब्ध कराने की व्यवस्था को बेहतर बनाना है तो इसके लिए राज्य सरकार को ही आगे आना होगा। पुरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाजारों में विस्तार की काफी संभावनाएं हैं क्योंकि अभी भी यहां सालाना बिक्री का आंकड़ा 7,000 को पार नहीं कर पाया है।
उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि लगभग इतनी ही आबादी वाले राज्य में सालाना बिक्री का आंकड़ा 12,000 से ऊपर है। इसकी वजह  वहां लोगों को बड़ी आसानी से वित्त उपलब्ध होना है।
ऋण वितरण की स्थिति का जिक्र करते हुए पुरी ने कहा कि बैंक ग्रामीण ग्राहकों को 5,000 रुपये से अधिक का कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है। शहर में तीन पहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट आने की एक बड़ी वजह यह भी है कि यहां ऐसे वाहनों से 16 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर रोक लगी है।
कानपुर टेम्पो टैक्सी महासंघ के अध्यक्ष राम गोपाल पुरी ने कहा कि इस सीमा को बढ़ाया जाना चाहिए ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके।

First Published - February 18, 2009 | 9:25 PM IST

संबंधित पोस्ट