facebookmetapixel
1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजार

उद्योगों को मंहगी मिलेगी बिजली

Last Updated- December 05, 2022 | 4:48 PM IST

उत्तराखंड में उद्योगों को अपने बिजली बिल के भुगतान के लिए पहले के मुकाबले अधिक जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी।


 उत्तराखंड बिजली नियामक आयोग (यूईआरसी) राज्य के विभिन्न उद्योगों के लिए बिजली की दरों में 10 प्रतिशत से लेकर 33 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। यूईआरसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।


आयोग ने एलटी औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में 10 से 12 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। इस खंड में कम बढ़ोतरी का उद्देश्य आपूर्ति और महंगाई की स्थिति को बेकाबू होने से बचाए रखना है। एलटी औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए आयोग द्वारा तय बिजली की दरें अब 2.75 रुपये प्रति यूनिट होगी। अभी तक यह दर 2.45 रुपये प्रति यूनिट थी। इसके अलावा नियत शुल्क को 60 रुपये प्रति किलो वाट से बढ़ाकर 70 रुपये प्रति किलो वाट किया गया है।


एचटी उद्योगों को 33 प्रतिशत तक लोड फैक्टर के लिए 2.20 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करन होगा। सूत्रों ने बताया है कि 33 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत के दायरे में बिजली की दर 2.40 रुपये प्रति यूनिट होगी और इससे अधिक लोड फैक्टर के लिए 2.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।


 मांग शुल्क उद्योगों के आकार के आधार पर तय की गई है। हजार केवीए तक लोड वाले एचटी उद्योगों को मांग शुल्क के तौर पर 150 रुपये प्रति केवीए प्रति माह चुकाने होंगे और इससे अधिक लोड वाले उद्योगों को प्रति माह प्रति केवीए के लिए 200 रुपये देने होंगे।


उत्तराखंड उद्योग संघ के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से उद्योगों पर दबाव बढ़ेगा। गुप्ता ने कहा कि ‘शुल्कों के अधिक भुगतान से उद्योग प्रभावित होंगे।’ हालांकि इस्पात उद्योग को एचटी श्रेणी में शामिल करके कुछ राहत दी गई है। यूईआरसी के अधिकारी ने बताया कि इस्पात इकाइयों के लिए अलग श्रेणी नहीं होगी और इन्हें एचटी उद्योगों में शामिल किया गया है।


उत्तराखंड के प्रमुख इस्पात व्यवसाई योगेश जिंदल ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यूईआरसी ने राज्य में इस्पात उद्योग द्वारा लंबे अर्से से की जा रही मांग को पूरा किया है। आपूर्ति लागत और मुद्रास्फीति के प्रभावों को छोड़कर घरेलू किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मुहैया कराने के लिए स्थिर शुल्क में प्रति कनेक्शन 15 रुपये की वृद्धि की गई है।

First Published - March 20, 2008 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट