facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

In Parliament: ‘Op Sindoor’ ‘Pahalgam Attack’ पर होगी संसद में जबरदस्त बहस, जानें क्या है सरकार- विपक्ष की तैयारी

Parliament Monsoon Session में सोमवार को लोकसभा, मंगलवार को राज्यसभा में बहस पर सहमति। दोनों सदनों में 16-16 घंटे बहस के लिए निर्धारित।

Last Updated- July 27, 2025 | 3:39 PM IST
Budget session of Parliament

संसद के मानसून सत्र का पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद अब सोमवार से राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े दो बड़े मुद्दों—पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर—पर जबरदस्त बहस होने की उम्मीद है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी दलों के बीच इन विषयों पर आमने-सामने की टक्कर तय मानी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, इस बहस में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बहस में हस्तक्षेप करने के संकेत हैं ताकि सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा पर “मजबूत और निर्णायक” नीति को उजागर किया जा सके।

विपक्ष की ओर से राहुल गांधी (लोकसभा) और मल्लिकार्जुन खड़गे (राज्यसभा) मोर्चा संभाल सकते हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेता सरकार को कटघरे में खड़ा करने की तैयारी में हैं।

लोकसभा- राज्यसभा में 16-16 घंटे हुए बहस के लिए अलॉट 

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 25 जुलाई को बताया कि विपक्ष ने पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में बहस पर सहमति दी है। दोनों सदनों में 16-16 घंटे की बहस निर्धारित की गई है, जो व्यावहारिक रूप से इससे अधिक समय तक चल सकती है।

विपक्ष सरकार से पहलगाम हमले (22 अप्रैल) में 26 नागरिकों की मौत को लेकर खुफिया तंत्र की विफलता पर जवाब मांग रहा है। साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के दावों को भी विपक्ष ने सरकार की विदेश नीति की असफलता करार दिया है।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को सौ फीसदी सफल बताया है और कहा है कि भारत ने पाकिस्तान से जुड़ी आतंकी गतिविधियों के खिलाफ ‘नया सामान्य’ (New Normal) तय किया है। भारत ने इस ऑपरेशन में पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों देशों के बीच चार दिन तक संघर्ष चला।

Also read: In Parliament: ‘रेयर अर्थ मिनरल्स’ पर कहां खड़े है हम? क्या कर रही है मोदी सरकार? 

सरकार और विपक्ष से कौन-कौन हो सकते है प्रमुख वक्ता

सरकार की ओर से अनुराग ठाकुर, सुधांशु त्रिवेदी, निशिकांत दुबे जैसे नेता हिस्सा लेंगे। साथ ही, वे सात सांसद भी बोल सकते हैं जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनियाभर के 30 से अधिक देशों में भारत का पक्ष रखने के लिए गए थे। इनमें शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, जदयू के संजय झा, और टीडीपी के हरीश बालयोगी शामिल हैं।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जिन्होंने अमेरिका में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था, की भूमिका को लेकर संशय बना हुआ है। थरूर द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के प्रति सरकार के रुख का समर्थन करने से पार्टी में उनकी स्थिति थोड़ी जटिल हो गई है। हालांकि, वे एक महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, इसलिए संभावना है कि उन्हें भी बोलने का मौका मिल सकता है।

बिहार चुनाव, SIR विवाद में खत्म हुआ मॉनसून सत्र का पहला हफ्ता

पहले सप्ताह में संसद का कामकाज इसलिए भी बाधित हुआ क्योंकि विपक्ष ने बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान को लेकर चर्चा की मांग की। विपक्ष का आरोप है कि यह अभियान चुनाव से पहले भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। जबकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया केवल वैध मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हो रही है।

रिजिजू ने कहा है कि हर मुद्दे पर एक साथ चर्चा नहीं हो सकती और SIR पर बहस का निर्णय संसदीय नियमों के अनुसार बाद में लिया जाएगा।

(बीजेपी, कांग्रेस मीडिया सेल एवं एजेंसी इनपुट के साथ)

In Parliament: 2035 तक ‘भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन’, 2040 तक ‘चंद्रमा पर भारतीय’ 

In Parliament: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक 

First Published - July 27, 2025 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट