इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने भोपाल जैसे छोटे शहरो में खुदरा कारोबार की बढ़ती संभावनाओं के मद्देनजर रिटेल क्षेत्र में रोजगारोन्मुखी पाठयक्रम शुरू करने का निर्णय किया है।
प्रदेश में रिटेल पाठयक्रम के लिए कुल 281 सीटें मौजूद हैं जिनमें से 90 सीटें भोपाल के लिए आवंटित की गई हैं। शेष सीटें जबलपुर, ग्वालियर तथा इंदौर के लिए रखीं गईं हैं।
ग्वालियर और जबलपुर शहरों में इतनी कम सीटों के मद्देनजर विश्वविद्यालय ने इस सीटों को भोपाल के दो निजी महाविद्यालयों को आवंटित कर दिया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय प्रमुख के एस तिवारी के मुताबिक राज्य में ग्वालियर और जबलपुर में 20- 20 सीटें रिटेल क्षेत्र में किसी भी निजी विश्वविद्यालय के लिए आर्थिक रूप से लाजमी नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इसलिए हमनें इन मैनेजमेंट सीटों को भोपाल के दो निजी विद्यालयों के लिए मंजूरी किया है।
इन पाठयक्रमों का संचालन करने वाले निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालय हर साल 6,500 रुपये फीस लेंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार देने वाली कंपनी दूसरी छमाही में छात्र को 3,000 रुपये प्रति माह शैक्षिक भत्ता भी देगी। विश्वविद्यालय एक मुश्त शुल्क लेकर अग्रिम डिप्लोमा या डिग्री भी मुहैया कराएगा। उन्होंने कहा कि भोपाल जैसे छोटे शहरों में संगठित रिटेल कारोबार तेजी से बढ़ रहा है इसलिए संस्थान को उम्मीद है कि इस पाठयक्रम को छात्रों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलेगी।