facebookmetapixel
भारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोप

हाइब्रिड बीज बढ़ा रहे हैं पैदावार

Last Updated- December 07, 2022 | 9:43 AM IST

बढ़ती मांग और ज्यादा से ज्यादा उपज प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के किसान अब हाइब्रिड बीजों के इस्तेमाल को पहली वरीयता दे रहें है।


कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि हाइब्रिड बीजों के प्रयोग से उपज में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो जाती है। हाइब्रिड बीज का बाजार पिछले चार साल में लगभग 30 फीसदी बढ़ा है। अलीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य शहरों में  एक निजी कंपनी के हाइब्रिड बीजों का विपणन करने वाले हेमंत मौर्य ने बताया कि किसान हाइब्रिड बीजों की खरीद में ज्यादा से ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।

इसका कारण यह है कि एक तो हाइब्रिड बीजों के इस्तेमाल से उपज तो बढ़ती ही है साथ ही किसी भी मौसम में उपज को प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए सिर्फ थोड़ा तापमान के बारे में हिदायत बरतनी पड़ती है। यही कारण है कि जाड़े में खीरा और गर्मी में लोगों को गाजर खाने को मिल जाता है। मौर्य ने बताया कि उपज ज्यादा होने से छोटे किसानों को भी इससे काफी फायदा हो रहा है। इन क्षेत्रों में पिछले चार सालों में हाइब्रिड बीज की मांग में लगभग 30 फीसदी का इजाफा हुआ है।

वैसे अभी अति पिछड़े इलाकों के किसान और छोटे किसान हाइब्रिड बीजों का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए हाइब्रिड बीजों के लिए एक अच्छा खासा बाजार भी तैयार है। मौर्य का कहना है देसी बीजों की अपेक्षा हाइब्रिड बीजों की कम मात्रा ही संपूर्ण उपज को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त होती है। अगर गौर किया जाए तो पता चलता है कि एक बीघा खेत में टमाटर की उपज के लिए लगभग 100 ग्राम देसी बीज की आवश्यकता पड़ती है तो वहीं दूसरी ओर इसके लिए मात्र 10 ग्राम हाइब्रिड बीजों का ही प्रयोग करना पड़ता है।

इसी तरह खेत के एक बीघे में मिर्च की उपज के लिए लगभग 100 ग्राम देसी बीज की आवश्यकता पड़ती है तो वहीं दूसरी ओर इसके लिए 20 ग्राम हाइब्रिड बीज ही पर्याप्त है। इस बाबत किसान गोपीनाथ का कहना है कि हाइब्रिड बीजों की बाजार में कई तरह की वैराइटी भी मिल रही है। जैसे टमाटर के लिए 9502 और यूएस 04 प्रमुख है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत की बात यह है कि इन बीजों के दाम देसी बीजों के दामों के चार से छह गुना होते हैं।

इसके कारण ज्यादातर छोटे किसान इनका प्रयोग नहीं कर पाते है। मौर्य का कहना है कि वास्तविकता में हाइब्रिड बीजों के व्यापार में सबसे बड़ा अवरोध यह है कि हमें हाइब्रिड बीज आर्थिक तौर पर कमजोर किसान को बेचने है। लेकिन धीरे-धीरे हम अपना बाजार बढ़ाने में सफल होते जा रहे हैं।

हाइब्रिड नहीं पौष्टिक

कृषि वैज्ञानिकों ने बताया है कि भले ही हाइब्रिड बीजों का प्रयोग करके किसान उपज में बढ़ोतरी कर रहे हों, लेकिन वास्तविकता यह है कि हाइब्रिड बीजों से पैदा होने वाली सब्जियां और फल देसी सब्जियों और फलों से कम पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्द्धक है। कई डॉक्टर तो इनका सेवन करने से भी मना कर रहे हैं। अलीगढ़ में टमाटर की खेती करने वाले जगमोहन ने बताया कि इस समय बाजार में उपलब्ध टमाटर का 90 फीसदी हाइब्रिड बीजों की पैदावार है। आने वाले समय में हाइब्रिड सब्जियों की उपस्थिति बढ़नी ही है। इसलिए आने वाली कृषि हाइब्रिड बीजों पर ही आधारित होगी।

देसी और हाइब्रिड बीजों की कीमत

देसी बीज       हाइब्रिड बीज
मिर्चं
700-1000     22000-30000
टमाटर
800-1200    28000-30000
फू लगोभी
1800-2000  18000-25000
 (कीमतें रुपये में)

First Published - July 8, 2008 | 1:45 AM IST

संबंधित पोस्ट