facebookmetapixel
हाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!

गैस कटौती से गुजरात का उद्योग जगत बेहाल

Last Updated- December 07, 2022 | 12:00 AM IST

गुजरात में गेल इंडिया के गैस की आपूर्ति में कटौती के कारण वहां के उद्योग जगत पर खासा असर पड़ा है।



राज्य में गैस की अपर्याप्त आपूर्ति की वजह से अधिकांश उद्योगों की विस्तार योजना पर ब्रेक लगने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि गेल को हाल ही में राज्य में गैस वितरण के लिए प्रशासनिक निकाय के तौर पर नियुक्त किया गया है।

गुजरात गैस, राज्य की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में गैस आपूर्ति का काम करती है। क्योंकि राज्य में इस वक्त गैस की कटौती की जा रही है, गुजरात गैस नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन को स्वीकार नहीं कर पा रही है।

गुजरात गैस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राज्य में गैस आपूर्ति में कमी से फिलहाल गुजरात गैस किसी भी कंपनी के साथ नए सौदे नहीं कर रही है। बहरहाल, गुजरात में जो आलम है, उसमें सबसे बुरा हाल चीनीमिट्टी उद्योग का है। गैस की आपूर्ति में कमी की वजह से चीनीमिट्टी उद्योग के उत्पादन में 25 से 50 फीसदी तक की कमी आई है। इस उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया, ‘गैस की कटौती ने चीनीमिट्टी उद्योग के सामने चुनौती खड़ी कर दी है।

करीब 25 फीसदी यूनिटों में परिचालन ठप कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि ईंधन के रूप में गैस के इस्तेमाल के लिए औद्योगिक इकाइयों ने उच्च कोटि की तकनीक का सहारा लिया था, लेकिन अब वे इस स्थिति में नहीं हैं कि कोयले और अन्य ईंधनों के प्रयोग के लिए अपने आप को तब्दील कर सकें।’

एशियन ग्रानिटो के हसमुख पटेल के मुताबिक, केवल गुजरात में चीनीमिट्टी उद्योग में प्रतिदिन 10 लाख घन मीटर गैस की खपत होती है। राज्य में औद्योगिक इकाइयों से नए गैस कनेक्शन के लिए करीब 150 आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन किसी भी इकाई को गैस कनेक्शन की मंजूरी नहीं मिली है।

First Published - May 16, 2008 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट