जबरिया धन उगाही ने उत्तर प्रदेश में एक और सरकारी अफसर की जान ले ली है।
प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) के सहायक प्रबंधक सैयद गयास अहमद अफसर अपने ही विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से पैसों की मांग को लेकर परेशान थे।
अहमद विभाग के उच्च अधिकारियों की मांग के मुताबिक पैसों का इंतजाम न कर पाने से दुखी होकर अवकाश लेकर अपने घर इलाहाबाद आ गए थे। शनिवार सुबह घर में उनकी लाश मिली।
घटना की जानकारी होने पर शनिवार देर रात मुख्यमंत्री मायावती ने जिम्मेदार ठहराए जा रहे सभी बड़े अधिकारियों को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए हैं।