facebookmetapixel
प्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिशकवच 4.0 के देशभर में विस्तार से खुलेगा भारतीय रेलवे में ₹50 हजार करोड़ का बड़ा सुरक्षा बाजारइंडिगो का ‘असली’ अपराध क्या, अक्षमता ने कैसे सरकार को वापसी का मौका दियाEditorial: परमाणु ऊर्जा में निजी भागीदारी से निवेश और जवाबदेही का नया अध्यायनए श्रम कानून: भारतीय नीति के साथ इसका क्रियान्वयन है मुख्य चुनौतीमकान खरीदने का प्लान कर रहे हैं? लेने से पहले RERA पोर्टल पर जांच जरूरी, नहीं तो चूक पड़ेगी भारी!डॉलर के मुकाबले 90 के पार रुपया: क्या विदेश में पढ़ाई-इलाज और यात्रा पर बढ़ेगा खर्च?MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल में

दिल्ली में लॉकडाउन की बढ़ी अवधि, इस बार ज्यादा सख्ती

Last Updated- December 12, 2022 | 5:01 AM IST

दिल्ली सरकार ने सोमवार सुबह खत्म हो रहे लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। इस बार लॉकडाउन ज्यादा सख्त होगा। लॉकडाउन के दौरान मेट्रो भी बंद रहेगी। इसके साथ ही दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों, मेरिज हॉल, बैंक्विट हॉल, होटल और इसी तरह के अन्य स्थानों पर शादियों पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। हालांकि अदालत व घर में लोग शादी कर सकेंगे। लेकिन यहां 20 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए। डीजे, साउंड सिस्टम, कैटरिंग की भी अनुमति नहीं होगी। शादी के लिए अग्रिम भुगतान ले चुके होटल, मैरिज हॉल, बैंक्विट हॉल, डीजे, साउंड सिस्टम, टेंट, कैटरिंग व अन्य सेवा देने वाले मालिकों को या तो अग्रिम भुगतान वापस करना होगा या फिर आपसी सहमति से आगे होने वाली शादी में समायोजित करना होगा।
सरकार द्वारा संबंधित अधिकारियों को मंडियों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर मास्क, सामाजिक दूरी आदि कोरोना नियमों के पालन के साथ लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे खत्म होना था। इसे अगले सोमवार (17 मई) की सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस बार लॉकडाउन थोड़ा सख्त रहेगा और लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में मेट्रो नहीं चलेगी। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद कोरोना की चेन टूटनी शुरू हो गई है। 26 अप्रैल को संक्रमण दर 35 फीसदी थी, जो अब घटकर 23 फीसदी रह गई है। अभी ढिलाई नहीं दी जा सकती नहीं तो जो हमने हासिल किया है, वह भी खत्म हो जाएगा। सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने में इस्तेमाल किया। इस दौरान कई जगह नए ऑक्सीजन बेड तैयार किए गए। लॉकडाउन को जितना ज्यादा सख्त किया जाएगा, उतनी तेजी से कोरोना पर काबू पा सकेंगे।

First Published - May 9, 2021 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट