facebookmetapixel
2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदें

नासिक के इंजीनियरिंग क्लस्टर में परिचालन शुरु

Last Updated- December 07, 2022 | 10:40 AM IST

नासिक औद्योगिक को-ऑपरेटिव एस्टेट (एनआईसीई) द्वारा स्थापित इंजीनियरिंग क्लस्टर का पहला चरण चालू हो गया है।


इस क्लस्टर की स्थापना औद्योगिक ढांचागत संरचना उन्नयन योजना के तहत की गई है और इसके एक साल के भीतर पूरी तरह से चालू हो जाने की उम्मीद है। एनआईसीई ने नासिक इंजीनियरिंग क्लस्टर के नाम से एक विशेष उद्देश्यीय कंपनी का गठन किया है।

पहले चरण में सीएडी, सीएएम और सीएई प्रशिक्षण गतिविधियों की शुरुआत की गई है जबकि दूसरे चरण के तहत त्वरित प्रोटोटाइपिंग, सीएनसी मशीनिंग सेंटर, स्पेशलाइस्ड हीट ट्रीटमेंट, परीक्षण सुविधा और साझा सुविधाओं का विकास किया जाएगा। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम को चार एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है।

इंजीनियरिंग क्लस्टर के विकास पर कुल 67 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें से केन्द्र सरकार ने 50 करोड़ रुपये का सहयोग किया है जबकि एनआईसीई और नासिक नगर निगम (एनएमसी) क्रमश: 9.26 करोड़ रुपये और 8 करोड़ रुपये का योगदान कर रहे हैं।

नासिक और उसके आसपास के इलाके में करीब 1,650 इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इकाइयां फैली हुई हैं। नासिक में इजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इकाइयों की बड़ी संख्या को देखते हुए और स्थानीय एसएमई इकाइयों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए एनआईसीई ने इंजीनियरिंग क्लस्टर बनाने का फैसला किया है। नासिक के अलावा इंजीनियरिंग क्लस्टर से जलगांव, धुले और अहमदनगर की औद्योगिक इकाइयों को भी फायदा मिलेगा।

First Published - July 10, 2008 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट