facebookmetapixel
Delhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहीं

पुणे विकास योजनाओं के मसौदे को मंजूरी

Last Updated- December 12, 2022 | 2:16 AM IST

महाराष्ट्र सरकार मुंबई के साथ पुणे को भी आधुनिक महानगर बनाने के लिए एक दर्जन से अधिक विकास योजनाएं शुरू करेगी। पुणे महानगर विकास प्राधिकरण की विकास योजना के प्रारूप के मसौदे को मंजूरी दे दी गई है। इन योजनाओं को शुरु करने से पहले विकास योजना के मसौदे पर नागरिकों के सुझावों व आपत्तियों को मंगाया जाएगा। पुणे में आज मेट्रो रेल का भी सफल परिक्षण किया गया।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में पुणे महानगर विकास प्राधिकरण और महानगर नियोजन समिति की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में ठाकरे ने विकास योजनाओं के प्रारूप के प्रकाशन को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों के लिए रहने योग्य सर्वोत्तम महानगर विकसित करने का प्रयास करें। इन कामों को करते समय उन क्षेत्रों में अनधिकृत निर्माण काम नहीं होने पाए, इस बात की सावधानी बरतें। विकास योजना में दो रिंग रोड, हाई स्पीड रेलवे और क्रिसेंट रेलवे, 10 मेट्रो लाइन, 13 मल्टी मॉडल हब, चार प्रादेशिक केंद्र, 15 नागरी केंद्र, 12 लॉजिस्टिक केंद्र, पांच पर्यटन स्थल और तीन सर्किट्स, पांच शैक्षणिक केंद्र, दो मेडिकल रिसर्च सेंटर (चिकित्सा अनुसंधान केंद्र) शामिल हैं। इसके अलावा सात दुर्घटना उपचार केंद्र, जैव विविधता पार्क, कृषि प्रक्रिया अनुसंधान और विकास केंद्र, एक खेल विश्वविद्यालय, आठ ग्रामीण सबलीकरण केंद्र, 59 सार्वजनिक आवास परियोजनाएं, 26 नगर रचना योजना, चार कृषि उत्पाद बाजार केंद्र, पांच प्रादेशिक पार्क, आठ जैव विविधता पार्क और 16 नागरी पार्क,  चार अक्षय उर्जा निर्मिती केंद्र, 30 फायर स्टेशन केंद्र, दो औद्योगिक अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र, एक व्यापार केंद्र जैसे महत्वपूर्ण परियोजना प्रस्तावित किए गए हैं।
पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण का कुल क्षेत्रफल 6,914.26 वर्ग किलोमीटर है। विकास योजनाओं के बारे में बताते हुए पीएमआरडीए के आयुक्त डॉ. दिवसे ने कहा कि यह राज्य का सबसे बड़ा और देश में तीसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। पुणे महानगर पालिका की सीमाओं का विस्तार किया गया है और इसमें प्राधिकरण की सीमा के भीतर 23 गांवों को शामिल किया गया है। इसका विकास योजना का मसौदा तैयार करने के लिए पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण को विशेष योजना प्राधिकरण के रूप में नियुक्त किया गया है।
डिजिटल एलिवेशन मॉडल का उपयोग करते हुए हवाई सर्वेक्षण, प्रत्यक्ष स्थल का निरीक्षण (साइट का अवलोकन) और भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) के आधार पर संपूर्ण योजना क्षेत्र का मौजूदा भूमि उपयोग मानचित्र तैयार किया गया है। इसमें डिजिटल एलिवेशन मॉडल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही सर्वे नंबरों के साथ जीआईएस सिस्टम पर गांव के नक्शों को दर्शाते हुए एक बेस मैप भी तैयार किया गया है। बैठक में इस विकास योजना के मसौदा को लेकर नागरिकों के सुझावों और आपत्तियों को मांगने को मंजूरी दी गई।
पुणे मेट्रो रेल का सफल परीक्षण भी किया गया। महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महा मेट्रो) ने वनाज-रामवाड़ी मार्ग पर पुणे मेट्रो का पहला परीक्षण शुक्रवार को किया। परीक्षण महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में आइडल कॉलोनी और वनाज (कोथरूड) के मध्य इलाके के हिल व्यू पार्क कार डिपो में किया गया। महामेट्रो पुणे मेट्रो रेल परियोजना का कार्यान्वयन देख रही है जिसके दो गलियारे हैं। एक वनाज से रामवाड़ी तक जो जमीन से ऊपर लाइन है और दूसरी पिंपरी चिंचवाड़ से स्वारगेट तक जो शिवाजीनगर में कृषि महाविद्यालय तक जमीन से ऊपर और उसके बाद भूमिगत लाइन है।

 

First Published - July 30, 2021 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट