facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

भारत में कोयला आयात में 1.7% की गिरावट, घरेलू उत्पादन ने पार किया 1 अरब टन का आंकड़ा

यह पहली बार है जब देश का वार्षिक कोयला उत्पादन 1 अरब टन के पार पहुंचा है।

Last Updated- May 18, 2025 | 3:14 PM IST
Coal
प्रतीकात्मक तस्वीर

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान भारत का कोयला आयात 1.7 प्रतिशत घटकर 263.56 मिलियन टन रह गया, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 268.24 मिलियन टन था। mjunction सर्विसेज लिमिटेड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, यह गिरावट घरेलू बाजार में कोयले के उच्च स्टॉक स्तर और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ते कदमों के कारण देखी गई।

गैर-कोकिंग कोयला आयात में उल्लेखनीय गिरावट

2024-25 में गैर-कोकिंग कोयले का आयात 167.10 मिलियन टन रहा, जो कि 2023-24 में 175.96 मिलियन टन था। वहीं, कोकिंग कोयले का आयात भी घटकर 54.08 मिलियन टन रह गया, जबकि पिछले साल यह 57.22 मिलियन टन था।

मार्च में भी आयात में गिरावट

मार्च 2025 में कुल कोयला आयात 22.79 मिलियन टन रहा, जो कि मार्च 2024 के 23.96 मिलियन टन से कम है। इस दौरान गैर-कोकिंग कोयले का आयात 14.84 मिलियन टन और कोकिंग कोयले का आयात 4.41 मिलियन टन रहा, जो कि क्रमशः पिछले वर्ष की तुलना में घटे हुए आंकड़े हैं।

Mjunction कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ विनया वर्मा ने कहा, “मार्च और पूरे वित्त वर्ष में आयात में गिरावट बाजार की अपेक्षाओं के अनुरूप रही। घरेलू स्तर पर गैर-कोकिंग कोयले का बड़ा भंडार होने के कारण, तब तक आयात में कोई बड़ी तेजी नहीं देखी जाएगी जब तक गर्मियों के पीक सीज़न में मांग नहीं बढ़ती।”

घरेलू उत्पादन में बड़ी बढ़त

सरकार की नीतियों के चलते घरेलू कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने 1,047.57 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया, जो कि 2023-24 के 997.83 मिलियन टन की तुलना में 4.99 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह पहली बार है जब देश का वार्षिक कोयला उत्पादन 1 अरब टन के पार पहुंचा है।

कोयला मंत्रालय का फोकस: आत्मनिर्भरता और सतत खनन

कोयला मंत्रालय ने कहा है कि वह देश को कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने, आयात पर निर्भरता कम करने और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सतत खनन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Coal Production को लेकर आई खुशखबरी, उत्पादन 32.53% बढ़कर 167.36 मीट्रिक टन हुआ 

गूगल वर्कस्पेस की यूजर संख्या 1.1 करोड़ के पार पहुंची

First Published - May 18, 2025 | 3:14 PM IST

संबंधित पोस्ट