facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का पराली जलाने पर कड़ा रुख, किसानों पर चुनिंदा मुकदमा चलाने का सुझाव दियाiPhone 17 की बुकिंग तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, प्रो वेरियंट की मांग सबसे ज्यादादुनिया भर से मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ट्रंप, पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू ने खास अंदाज में दी बधाईEditorial: 2035 तक $1 ट्रिलियन तक बढ़ेगी भारत की जीडीपी, AI बनेगा गेमचेंजरशॉर्ट-डेट ऑप्शंस से फाइनैंस सिस्टम को मिलेगी नई ताकत, रोक से घटेगी लिक्विडिटीदेश में अव्वल मगर दुनिया के आगे फिसड्डी: क्यों नहीं उभर पाईं भारत से ग्लोबल कंपनियां?यूरोपीय यूनियन को व्यापार वार्ता में और प्रगति की उम्मीद, कई मसलों पर खींचतानRBI हर 5 से 7 साल में करेगा नियमों की समीक्षा, रेगुलेटरी रिव्यू सेल का हुआ गठनUrban Company IPO: शेयर बाजार में अर्बन कंपनी की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन स्टॉक 62% उछलाRupee vs Dollar: फेड मीटिंग से पहले रुपया दो हफ्ते के हाई पर, अमेरिका-भारत वार्ता से मिला सहारा

भारत में कोयला आयात में 1.7% की गिरावट, घरेलू उत्पादन ने पार किया 1 अरब टन का आंकड़ा

यह पहली बार है जब देश का वार्षिक कोयला उत्पादन 1 अरब टन के पार पहुंचा है।

Last Updated- May 18, 2025 | 3:14 PM IST
Coal India's coal production decreased by 12 percent in August Coal India का अगस्त में कोयला उत्पादन 12 प्रतिशत घटा
प्रतीकात्मक तस्वीर

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान भारत का कोयला आयात 1.7 प्रतिशत घटकर 263.56 मिलियन टन रह गया, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 268.24 मिलियन टन था। mjunction सर्विसेज लिमिटेड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, यह गिरावट घरेलू बाजार में कोयले के उच्च स्टॉक स्तर और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ते कदमों के कारण देखी गई।

गैर-कोकिंग कोयला आयात में उल्लेखनीय गिरावट

2024-25 में गैर-कोकिंग कोयले का आयात 167.10 मिलियन टन रहा, जो कि 2023-24 में 175.96 मिलियन टन था। वहीं, कोकिंग कोयले का आयात भी घटकर 54.08 मिलियन टन रह गया, जबकि पिछले साल यह 57.22 मिलियन टन था।

मार्च में भी आयात में गिरावट

मार्च 2025 में कुल कोयला आयात 22.79 मिलियन टन रहा, जो कि मार्च 2024 के 23.96 मिलियन टन से कम है। इस दौरान गैर-कोकिंग कोयले का आयात 14.84 मिलियन टन और कोकिंग कोयले का आयात 4.41 मिलियन टन रहा, जो कि क्रमशः पिछले वर्ष की तुलना में घटे हुए आंकड़े हैं।

Mjunction कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ विनया वर्मा ने कहा, “मार्च और पूरे वित्त वर्ष में आयात में गिरावट बाजार की अपेक्षाओं के अनुरूप रही। घरेलू स्तर पर गैर-कोकिंग कोयले का बड़ा भंडार होने के कारण, तब तक आयात में कोई बड़ी तेजी नहीं देखी जाएगी जब तक गर्मियों के पीक सीज़न में मांग नहीं बढ़ती।”

घरेलू उत्पादन में बड़ी बढ़त

सरकार की नीतियों के चलते घरेलू कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने 1,047.57 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया, जो कि 2023-24 के 997.83 मिलियन टन की तुलना में 4.99 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह पहली बार है जब देश का वार्षिक कोयला उत्पादन 1 अरब टन के पार पहुंचा है।

कोयला मंत्रालय का फोकस: आत्मनिर्भरता और सतत खनन

कोयला मंत्रालय ने कहा है कि वह देश को कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने, आयात पर निर्भरता कम करने और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सतत खनन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Coal Production को लेकर आई खुशखबरी, उत्पादन 32.53% बढ़कर 167.36 मीट्रिक टन हुआ 

गूगल वर्कस्पेस की यूजर संख्या 1.1 करोड़ के पार पहुंची

First Published - May 18, 2025 | 3:14 PM IST

संबंधित पोस्ट