facebookmetapixel
चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेट

आईआईटी की तर्ज पर एचबीटीआई का विकास

Last Updated- December 07, 2022 | 8:40 AM IST

उत्तर प्रदेश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी संस्थान (एचबीटीआई) को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।


एचबीटीआई की बुनियादी ढ़ांचे में सुधार और स्वायत्तता के जरिए इसे आईआईटी के समकक्ष लाया जाएगा। उत्तर प्रदेश तेजी से विकास होते तकनीकी शिक्षा केन्द्र के तौर पर अपनी पहचान बना रहा है। ऐसे में इस कॉलेज के विकास से इस मान्यता को और बढ़ावा मिलेगा।

एचबीटीआई के निदेशक एस के अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ प्रोफेसरों की एक समन्वय ने इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट राज्य शिक्षा मंत्री से समक्ष प्रस्तुत कर दी है। समिति ने कॉलेज को उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए 181 करोड़ रुपये की मांग की है। रिपोर्ट के मसौदे की परिकल्पना है कि संस्थान को दोबारा से बनाया जाएगा ताकि इसे आईआईटी के समकक्ष लाया जा सके।
इंजीनियरिंग कॉलेज को नया रूप देने में करीब 200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

ये 200 करोड़ रुपये अनावर्ती अनुदान और ‘एकमुश्त खर्च’ के तौर पर हासिल किए जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि छात्रों को मानकीकृत शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान प्रति माह 14 करोड़ रुपये का अपवर्ती खर्च भी करेगी। राज्य सरकार भी हर संभव वित्तीय सहायता प्रदान कर एचबीटीआई को आईआईटी के समकक्ष लाने के लिए इच्छुक दिख रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य तकनीकी शिक्षा मंत्रालय के प्रधान सचिव आलोक रंजन ने हाल ही में संस्थान के निदेशक को पत्र लिख कर कहा कि आईआईटी के तर्ज पर विकसित किए जाने वाले संस्थान के लिए तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट को जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाए।

अवस्थी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से हुई बातचीत में कहा, ‘प्रधान सचिव आलोक रंजन ने संस्थान की विस्तृत योजना और अनुमानित लागत के बारे में ब्योरा मांगा है। समूह द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक इस बाबत करीब 181 करोड़ रुपये का खर्च बैठेगा।’

First Published - June 30, 2008 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट