facebookmetapixel
Bank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबाव

डीडीए फ्लैट से बेफ्रिक हैं डेवलपर

Last Updated- December 07, 2022 | 5:46 PM IST

दिल्ली में डीडीए के कम कीमत वाले 5000 मकानों के आने के बाद भी रियल एस्टेट कंपनियों का दावा है कि उनकी बुकिंग पर असर नहीं पड़ेगा।


दूसरी ओर डीडीए द्वारा लाए गये फ्लैटों की बुकिंग के लिए 3 लाख से अधिक फार्म बिक चुके है। डीडीए दिल्ली के दिलशाद गार्डन, वसंतकुंज, नरेला, शालीमार बाग, झिलमिल गार्डन , ईस्ट ऑफ लोनी रोड, नंदनगरी, पीरागढ़ी, सरायखलील, रोहिणी, लोकनायक पुरम, बिंदापुर और जाफराबाद जैसे इलाकों में 7.5 लाख रुपये की कीमत से लेकर 78 लाख रुपये तक के 5000 हजार फ्लैट ला रही है।

क्रासिंग रिपब्लिक की सहायक कंपनी पैरामांउट के विपणन प्रमुख कुलभूषण कहते है कि कम आय वर्ग के लिए तो यह फ्लैट ठीक है लेकिन जो वर्ग मकान खरीदने के लिए 70 लाख रुपये खर्च रहा है, वह मकान की गुणवत्ता के सभी मानदंडों को ध्यान में रखेगा। ऐसे मकान हम उपलब्ध करा रहे हैं। इसलिए हमारी योजनाओं में डीडीए फ्लैटों की वजह से कोई समस्या नहीं होगी।

जिन इलाकों में डीडीए फ्लैट ला रहीं है, वहां के प्रॉपर्टी डीलरों का कहना है कि लोग डीडीए फ्लैटों को लेकर काफी उत्साहित है। रोहिणी, द्वारका, लोकनायकपुरम और वसंतकुंज में प्रॉपटी का काम देखने वाले सतनाम सिंह बताते है कि लोगों ने डीडीए फ्लैटों के आने से इन इलाकों में निजी मकानों को खरीदने की अपनी योजनाओं को स्थगित कर दिया है।

पिछले दो सप्ताह के भीतर ही लगभग 20 पार्टियों ने मकान खरीदने की अपनी योजना स्थगित कर दी है। अब वे डीडीए की स्कीम के समाप्त हो जाने के बाद ही इन इलाकों में मकान खरीदना चाहते है। रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अंसल के प्रवक्ता ने बताया कि एनसीआर में लोग ऐसी जगह पर मकान लेना चाहते है जहां से उनका आफिस करीब हो। इसलिए दिल्ली के उपनगरीय इलाकों में लोग भारी संख्या में बसना चाहते है। लेकिन डीडीए ने केवल 5000 हजार मकान ही बनाए है। इसलिए मकानों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पायेगी।

First Published - August 20, 2008 | 9:26 PM IST

संबंधित पोस्ट