facebookmetapixel
RSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारी

योगी मंत्रिमंडल से चौहान का इस्तीफा

Last Updated- December 11, 2022 | 10:11 PM IST

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के 24 घंटे के ही भीतर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दूसरा बड़ा झटका लगा है। बुधवार को प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। मंगलवार को ही श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया था और भाजपा छोडऩे का ऐलान किया था। उनके समर्थन में भाजपा के कई विधायकों ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है। मौर्य और चौहान दोनों जल्दी ही समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। हालांकि इस्तीफा देने के बाद चौहान ने कहा कि वह अपने समर्थकों और समाज के लोगों से बात करने के बाद ही आगे का फैसला लेंगे।
राज्यपाल को भेजे गए अपने इस्तीफे में चौहान ने कहा है कि उन्होंने मंत्री के रूप में अपने विभाग की बेहतरी के लिए काम किया लेकिन सरकार द्वारा पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की उपेक्षा करने के साथ ही पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर वह मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह योगी सरकार में गुहार लगाते रहे कि दलितों, पिछड़ों को न्याय नहीं मिल पा रहा है लेकिन कोई भी उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं था और इसी से आहत होकर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। उधर चौहान के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनसे पुनर्विचार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि परिवार का कोई सदस्य भटक जाए और डूबती नाव पर सवार हो जाए तो दुख होता है।

सपा-कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल
योगी सरकार के कद्दावर मंत्री और पिछड़े समाज के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से झटका मिलने के बाद अब भाजपा सक्रिय हुई है। गुरुवार को सपा और कांग्रेस विधायक के एक-एक मौजूदा और एक पूर्व विधायक गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली में चल रही पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी दफ्तर पर अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि सपा विधायक हरिओम यादव और कांग्रेस विधायक नरेश सैनी पार्टी में शामिल हो गए हैं। दोनों पिछड़े वर्ग से आते हैं। इसी तरह पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह भी भाजपा में शामिल हुए हैं।  वहीं पूर्व सांसद और मीरापुर, मुजफ्फरनगर से भाजपा विधायक अवतार सिंह भडाना ने बुधवार को पार्टी छोड़ दी।
भडाना ने राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी से मुलाकात की और पार्टी में शामिल हो गए। भडाना इससे पहले इंडियन नैशनल लोकदल और कांग्रेस में भी रह चुके हैं। माना जा रहा है कि भडाना गौतमबुद्ध नगर की जेवर सीट से आरएलडी के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ेंगे।

First Published - January 12, 2022 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट