facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

डेरिवेटिव संकट से बचाने के लिए केन्द्र से गुहार

Last Updated- December 06, 2022 | 12:42 AM IST

पंजाब स्थित टेक्सटाइल और स्टील फर्मो ने डेरिवेटिव संकट से राहत के लिए केंन्द्र सरकार और आरबीआई द्वारा उचित हस्तक्षेप की मांग उठाई है।


पंजाब के एपेक्स चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पी डी शर्मा का कहना है कि लगभग तीन दर्जन से ज्यादा छोटे और मझोली फर्मे इस डेरिवेटिव संकट से प्रभावित हो रही है।


इसके अलावा इससे संबधित एक दर्जन मामले विभिन्न कोर्ट में दायर है और उसमें यह आरोप लगाया गया है कि छोटे और मंझोले फर्म इन निजी बैंको के कारण हाशिये पर चढ ग़ए है।


उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल और स्टील फर्मो को इससे 10 से 12 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है। उन्होंने कहा कि करेंसी डेरिवेटिव  में डॉलर, स्विस फ्रेंक और येन जैसी मुद्राएं बैंको को दी जा रही है। चैंबर ने लोक याचिका के द्वारा वित्त मंत्री पी चिंदबरम और आरबीआई के गवर्नर वाई वी रेड्डी से इन फर्मो को होने वाले घाटे से बचाने की गुहार की है।


शर्मा ने कहा कि कंरेसी डेरिवेटिव उत्पादों को बंद कर देना चाहिए। आजकल कंपनियां कंरेसी विरोधी गतिविधियों से बचने के लिए डेरिवेटिव कारोबार में हाथ आजमा रही है। इससे उनके कारोबार में बुरा प्रभाव पड़ रहा है और कई इकाइयां बंदी की कगार पर पहुंच चुकी हैं।


शर्मा ने आरोप लगाया कि डेरिवेटिव किसी अन्तर्निहित राजस्व के बिना ज्यादा कीमत प्राप्त करने की आशा के साथ बेचे जा रहे है। खरीदार कंपनियों ने लेखकों के तौर पर विकल्प तैयार किये है। लेकिन इस विकल्प पर आरबीआई द्वारा रोक लगी हुई है। इसलिए इनको सार्वजनिक तौर पर सबके सामने लाना फर्मो के लिए काफी घाटे का सौदा साबित हो रहा है। शर्मा ने कहा कि भोले-भाले ग्राहकों को कमोडिटी और कंरेसी में चलते उतार-चढ़ाव का लालच देकर बेचा जा रहा है।

First Published - April 29, 2008 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट