facebookmetapixel
इन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंद

गायब हुई बाल्को जमीन आवंटन की फाइल

Last Updated- December 10, 2022 | 5:18 PM IST

वेदांत समूह के नियंत्रण वाली  भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बाल्को) को जमीन आवंटन से संबंधित फाइल के गायब होने से पूरे मामले पर रहस्य गहरा गया है।


कंपनी पर आरोप है कि उसने परियोजना के विस्तार के लिए बड़ी मात्रा में सरकार जमीन पर कब्जा जमा लिया है। अब बताया जा रहा है कि बाल्को को 1967 में जमीन आवंटन की फाइल खो गई। उस समय बाल्को सरकार के नियंत्रण वाली कपंनी थी। अब राज्य सरकार के अधिकारियों को तय करना है कि उस तारीख को बाल्कों को कितनी जामीन का आवंटन किया गया और कंपनी को कितनी जमीन पर कब्जा मिला।


पूरा मामला उस समय गर्माया जब लंदन स्थित वेदांत समूह पर कोरबा संयंत्र के लिए राज्य सरकार की 1036.52 एकड़ जमीन पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया गया। वेदांत ने वर्ष 2001 में सर्वाजनिक क्षेत्र की इकाइयों के विनिवेश के दौरान बाल्को में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी। इस मामले को सबसे पहले 2005 में राज्य के राजस्व मंत्री नंनकीराम कनवर ने उजागर किया।


मंत्री ने आरोप लगाया कि कंपनी ने प्रमुख जमीन पर कब्जा कर लिया है और बिना अनुमति के बड़ी संख्या में पेड़ों को काट दिया है। कनवर के आरोप के बाद राज्य सरकार ने सरकारी जमीन पर कब्जे की जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया।


कंपनी का कहना है कि जिस जमीन पर सवाल उठाया जा रहा है उसे सरकार ने ही आवंटित किया है। पूरे मामले पर विवाद गहराने के बाद कंपनी ने अदालत का रुख किया और राज्य सरकार द्वारा आगे किसी कार्रवाई पर स्टे ले लिया है। लेकिन राज्य सरकार के अधिकारियों के सामने असली समस्या तब पेश आई जब उन्होंने रिकार्ड खंघालने शुरू किए। अधिकारियों को पता करना था कि वास्तव में किन दशाओं में कितनी जमीन का आवंटन किया गया। लेकिन जमीन आवंटन की फाइल ही गायब मिली।


राजस्व मंत्री ब्रिजमोहन अग्रवाल ने बताया कि ‘छत्तीसगढ़ के अलग राज्य बनने के बाद संबंधित फाइल मध्य प्रदेश से आई ही नहीं। लगातार रिमांइड भेजने के बाद भी फाइल अभी तक नहीं मिल सकी है।’ सरकार ने अब कंपनी से ही यह साबित करने के लिए कहा है कि उसने सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं किया है। मंत्री ने कहा कि कंपनी के पास इस बात का रिकार्ड हो सकता है कि उसे सरकार की ओर से कितनी जमीन का आवंटन किया गया है।


उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक फाइल भोपाल में भी नहीं मिली है। राजस्व विभाग का दर भोपाल जाकर फाइल की खोज कर आया है लेकिन फाइल नहीं मिली है। कोरबा के जिलाधिकारी अशोक अग्रवाल ने बताया कि यहां तक कि बाल्को को जमीन आवंटन से जुड़ा एक पत्र स्थानीय स्तर पर भी खो गया है।


कंपनी पिछले महीने उस समय एक बार फिर सवालों को घेरे में आ गई थी जब एक विधायक ने एक बार फिर कंपनी के नए स्मेल्टर संयंत्र के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा करने और पेड़ों का काटने का आरोप लगाया। अग्रवाल ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। इस बीच बाल्को के मुख्य कार्याधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक प्रमोद सूरी ने पूरे मसले पर टिप्पणी से इनकार किया है।

First Published - April 6, 2008 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट