तेल की कीमत बढ़ने से घाटे की मार झेल रहे ट्रक मालिकों का कहना है कि अब स्थानीय आजादपुर मंडी में जाना उनके लिए बड़ा महंगा पड़ रहा है।
ट्रकों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था ट्रकर्स वेलफेयर सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कुलतरन सिंह अटवाल कहते हैं कि आजादपुर मंडी में जाने वाले ट्रकों से आढ़तिये लोडिंग और अनलोडिंग के लिए पैसे लेते हैं, जबकि यह किराया देने का जिम्मा आढ़तियों का है, न कि ट्रक वालों का।
अटवाल का कहना है कि लोडिंग और अनलोडिंग शुल्क के तौर पर हमें सेब के लिए 3000 रुपये, आम के लिए 2500 रुपये, अन्नानास के लिए 1200 रुपये, मौसमी के लिए 1500 रुपये और अनार के लिए 1400 रुपये देने पड़ते हैं। कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) की सचिव मधु के गर्ग ने बताया कि इस तरह की कोई भी शिकायत उनके संज्ञान में नहीं आई है।