facebookmetapixel
भारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहकअमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमानBihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफर

मप्र में लगेगी एक और चीनी मिल

Last Updated- December 05, 2022 | 10:44 PM IST

मुंबई स्थित डॉलेक्स इंडस्ट्रीज ने मध्य प्रदेश में एक और चीनी मिल लगाने का फैसला किया है।


नया संयंत्र सागर जिले के करीब रेहली में स्थापित किया जाएगा। कंपनी ने इस बारे में हाल में राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर दस्तखत किए हैं। कंपनी की योजना राज्य में 137 करोड़ रुपये का निवेश करने की है। इस संयंत्र से एथेनॉल का उत्पादन भी किया जाएगा।


डॉलेक्स ने राज्य में दो अन्य चीनी मिल लगाने की पेशकश भी की है। ये संयंत्र झबुआ और नरसिंहपुर जिले में लगाए जाएंगे। हालांकि, इन दोनों संयंत्रों को अभी राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार है। कंपनी के सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस संयंत्र की स्थापना सागर जिले के रेहली में की जाएगी और इसकी पेराई क्षमता 2500 टन गन्ना प्रति दिन होगी और इस संयंत्र से 21 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी किया जाएगा।


कंपनी पिछले साल आयोजित कृषि व्यापार सम्मेलन के दौरान राज्य सरकार के साथ दो समझौतों पर दस्तखत कर चुकी है। कंपनी के एक अधिकारी ने हालांकि कहा है कि भूमि हस्तांतरण की धीमी रफ्तार के कारण परियोजना में देरी हो रही है।


उन्होंने कहा कि ‘हमने पिछली दो परियोजनाओं के जमीन अधिग्रहण के लिए आवेदन दिया है और हमने इस परियोजना के लिए भी जमीन की मांग की है। हम इसके लिए भी जल्द ही आवेदन कर देंगे।’कंपनी ने इस इकाई के लिए 200 एकड़ जमीन पट्टे पर देने की मांग की है। हालांकि राज्य के राजस्व विभाग ने अभी तक उद्योग विभाग को जमीन नहीं सौंपी है।


सूत्रों ने बताया है कि कंपनी इस परियोजना के  जरिए तैयार होने वाली 12 मेगावाट बिजली का साझा भी करेगी। मध्य प्रदेश में इस साल गन्ने की पैदावार 3 लाख टन से अधिक रही है। मध्य प्रदेश में इस समय कुल 11 चीनी मिलें हैं जिनकी कुल पेराई क्षमता 22,000 टन प्रति दिन है। राज्य में 4 और सहकारी चीनी मिलों की स्थापना करने की योजना है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस बारे में औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

First Published - April 21, 2008 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट