facebookmetapixel
Year Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखेंYear Ender 2025: भयावह हादसों ने दिए गहरे जख्म, प्लेन क्रैश, आग, बाढ़ और भगदड़ ने खोली व्यवस्थाओं की कमजोरियांटाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीदस्टोनपीक का ओपन ऑफर: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में बड़ी तेजी की संभावना कम

जल्द होगा एनिमेटेड ‘ताज’ का दीदार

Last Updated- December 05, 2022 | 4:33 PM IST

कई फिल्मों आपने ताजमहल को पर्दे पर देखा होगा, लेकिन बहुत जल्द आप एक एनिमेशन फिल्म में भी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे।


चंडीगढ़ स्थित मनोरंजन व मीडिया के क्षेत्र की कंपनी कॉम्पैक्ट डिस्क इंडिया लिमिटेड (सीडीआईएल) प्रेम का प्रतीक ताजमहल को केंद्र में रखकर एक एनिमेशन फिल्म बनाने की तैयारी में है।


यह फिल्म अंग्रेजी भाषा में होगी, जो सच्ची प्रेमकहानी पर आधारित होगी। फिल्म का शीर्षक ‘इटर्नल लव’ रखा गया है। एनिमेशन के लिए लॉस एंजल्स स्थित मीडियावन वेंचर लिमिटेड से 15.70 मिलियन डॉलर का करार किया है।


फिल्म के रिलीज का लक्ष्य दिसंबर 2009 रखा गया है। खास बात यह कि दुनिया के कई नामी-गिरामी हस्तियां इस फिल्म से जुड़ेंगे।
सीडीआईएल के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने इस योजना के बारे में बताया कि यह फिल्म हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगी।


साथ ही इससे भारतीय एनिमेशन उद्योग के लिए बड़ी उपलब्धि होगी और उसे नई दिशा भी मिलेगी। सच तो यह है कि ताजमहल भारतीय सभ्यता और संस्कृति में पूरी तरह से रचा-बसा है। ताजमहल दुनिया के प्रमुख अजूबों में शुमार है।


ऐसे में ताजमहल को केंद्र में रखकर फिल्म का निर्माण करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारे अत्मविश्वास की ही बात है कि हम उच्च गुणवत्ता व तकनीक के जरिए एनिमेशन फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।


उन्होंने बताया कि सीडीआईएल दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी एनिमेशन आउटसोर्सिंग कंपनी है। इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के बाद हमारी वैश्विक पहचान और बढेग़ी।


मुमताज महल और मुगल बादशाह शाहजहां के बेपनाह मोहब्बत को फिल्म ‘इंटर्नल लव’ में चित्रित किया जाएगा। शाहजहां ने ही अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल का निर्माण किया था।


कुमार ने बताया कि इस योजना पर अप्रैल 2008 से काम शुरू हो जाएगा, जिसके लिए प्रारूप तैयार कर लिया गया है। कंपनी की विस्तार योजना के बारे में उन्होंने बताया कि हमारा मकसद एनिमेशन-सह-गेमिंग स्टूडियो बनाने का है।


इसके लिए हमने चंडीगढ़ के टेक्नोलॉजी पार्क के साथ-साथ हरियाणा के पंचकूला में एक एकड़ जमीन के लिए आवेदन किया है। सरकार की ओर से जिस राज्य में जमीन मिल जाएगी, हम वहीं स्टूडियो स्थापित करेंगे।


इस योजना पर तकरीबन 60 से 70 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसे कंपनी अंतरिक स्रोतों और टर्म लोन के आधार पर उपलब्ध कराएगी।


कंपनी 70 लाख डॉलर की लागत से अप्रैल में एक रूसी गेमिंग कंपनी ‘मॉबसॉफ्ट’ का अधिग्रहण करेगी और जल्द ही चंडीगढ़ में एक नई कंपनी की शुरुआत करेगी।


उधर, मध्यप्रदेश के सूचना एवं तकनीकी विभाग की ओर कंपनी को भोपाल के आईटी पार्क में पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है, ताकि कंपनी वहां एनिमिशन स्टूडियो स्थापित कर सके। इसमें तकरीबन 57.20 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है।


 इसके साथ ही कंपनी राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रीयल को-ऑपरेशन लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत जयपुर में एनिमेशन स्टूडियो की स्थापना की जाएगी।


जयपुर में राजस्थान सरकार और फिक्की के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में इस समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है। उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी 103 करोड़ रुपये के बिक्री का लक्ष्य निर्धारित किया है।

First Published - March 13, 2008 | 6:42 PM IST

संबंधित पोस्ट