facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

दिवाली के बाद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता पांच साल में सबसे अच्छी : गोपाल राय

Last Updated- December 11, 2022 | 1:16 PM IST

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में दिवाली पर पटाखे चलाने की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में इस बार 30 प्रतिशत की कमी आई है और शहर में दिवाली के अगले दिन वायु गुणवत्ता पांच साल बाद सबसे ठीक रही।

राय ने कहा कि मंगलवार को (दिवाली के बाद) वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 रहा जबकि पिछले साल यह 462 था जिसका मतलब है कि ‘‘वायु प्रदूषण में 30 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है’’।

मंत्री ने कहा कि 2018 में दिवाली के अगले दिन एक्यूआई 390 रहा था, जो 2019 में 368 और 2020 में 435 था।

उन्होंने आज 150 चलित एंटी-स्मॉग गन की शुरुआत की। इससे संबंधित कार्यक्रम से इतर राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली के लोग इस साल दिवाली पर बहुत सतर्क थे। आज प्रदूषण का स्तर पांच साल में सबसे कम है।’’ राय ने कहा कि एंटी-स्मॉग गन उन इलाकों में पानी का छिड़काव करेंगी जहां वायु प्रदूषण ज्यादा है।

इस तरह के 10 उपकरण पिछले साल लगाये गये थे। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस साल दिवाली पर आतिशबाजी की घटनाओं में 30 प्रतिशत की कमी आई है। दिल्ली सरकार ने सितंबर में सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर एक जनवरी तक पूरी तरह रोक लगा दी थी। पिछले दो साल से राजधानी में इस तरह का आदेश जारी किया जा रहा है।

राय ने पिछले सप्ताह कहा था कि दिल्ली में दिवाली पर आतिशबाजी करने पर छह महीने तक का कारावास और 200 रुपये तक जुर्माने की सजा भुगतनी पड़ सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘323 एक्यूआई अभी चिंताजनक है और हमें बताता है कि आने वाले दिनों में कम तापमान के बीच वायु प्रदूषण बढ़ेगा।’’ राय ने दावा किया कि पंजाब सरकार ने केंद्र के समर्थन के बिना राज्य में पराली जलाने के मामलों पर नियंत्रण पाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में दिवाली वाले दिन (सोमवार को) पराली जलाने की 1,019 घटनाएं सामने आईं जबकि पिछले साल दिवाली पर इनकी संख्या 3,032 थी। दूसरी तरफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के मामले बढ़े हैं।’’

First Published - October 25, 2022 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट