भारत में पहली बार निजी क्षेत्र की कोई बिजली उत्पादक कंपनी 1,000 किलोमीटर से अधिक लंबी टांसमिशन लाइन बिछाएगी।
अदानी पावर गुजरात के मुंद्रा से हरियाणा को 1,427 मेगावाट बिजली आपूर्ति करने के लिए पॉवर ट्रांसमिशन लाइन बिछाएगी। हरियाणा सरकार के साथ हुए समझौते के मौके पर अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी ने बताया कि उनकी कंपनी 2011 तक हरियाणा को बिजली की आपूर्ति कर सकेगी।
उन्होंने कहा 1000 किलोमीटर से अधिक लंबी ट्रांसमिशन लाइन के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। मुंद्रा परियोजना की लागत 20,000 करोड़ रुपये है। परियोजना के लिए इंडोनेशिया से कोयले का आयात किया जाएगा। अदानी ने कहा कि डेडीकेटेट ट्रांसमिशन नेटवर्क के जरिए बिजली की मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को कम करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रांसमिशन लाइन बिछाने के लिए शुरुआती अध्ययन और जमीन के सर्वेक्षण का काम हो चुका है। इस लाइन के जरिए कंपनी 2500 मेगावाट बिजली मुहैया करा सकेगी। उन्होंने बताया कि ‘हम परियोजना का विकास अपने बल पर करेंगे। हमें हर साल 14-15 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा और अगले 8 से 10 वर्षो के दौरान परियोजना की लागत निकल आएगी।’
अदानी हरियाणा को 2.94 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देगी। उन्होंने बताया कि वह पंजाब को भी बिजली मुहैया कराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि बिजली खरीद समझौता एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर किया गया है, लेकिन यह राज्य सरकार की पहल पर निर्भर करता है।
अदानी मुंद्रा में एक ताप बिजली परियोजना की स्थापना कर रही है। इस परियोजना से गुजरात को 2,000 मेगावाट, महाराष्ट्र को 1,320 मेगावाट, हरियाणा को 1,424 मेगावाट और विशेष आर्थिक क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों को सीधे 1,200 मेगावाट बिजली दी जाएगी।
बिजली खरीद समझौता
उद्योगों और कृषि क्षेत्र में बिजली की बढ़ती मांग के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने अगले 25 वर्षो के लिए निजी क्षेत्र के बिजली उत्पादकों से 3,044 मेगावाट बिजली खरीदने के लिए समझौता किया है।
हरियाणा सरकार की बिजली वितरण कंपनी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएनएल) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएनएल) ने 1,724 मेगावाट बिजली खरीदने के लिए समझौते किए हैं। ये समझौते अदानी पावर और पीटीसी के साथ किए गए हैं। इसके अलावा एचपीजीसीएल ने सीएलपी पावर के साथ 1,320 मेगावाट बिजली खरीदने के लिए समझौता किया है।