facebookmetapixel
बाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भावIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल – 1)एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट

NFRA के निशाने पर Adani समूह की ऑडिटर EY, मांगा ऑडिट का पूरा हिसाब

Adani Group News:कुछ हफ्ते पहले EY (अर्न्स्ट एंड यंग) की एक मेंबर फर्म एसआर बाटलीबोई की जांच शुरू की थी। अब NFRA ने अदाणी ग्रुप के कंपनियों की ऑडिट से जुड़ा डाटा मांगा है।

Last Updated- October 26, 2023 | 1:33 PM IST
Adani Group Auditor Ernst & Young
EY (Ernst & Young)

Adani Group News: अदाणी समूह के लिए एक और परेशानी सामने आ सकती है। देश के अकाउंटिंग रेगुलेटर नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) ने अदाणी ग्रुप की ऑडिटर EY के एक मेंबर फर्म की जांच शुरू कर कर दी है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक अकाउंटिंग रेगुलेटर ने कुछ हफ्ते पहले EY (अर्न्स्ट एंड यंग) की एक मेंबर फर्म एसआर बाटलीबोई की जांच शुरू की थी।

अब NFRA ने अदाणी ग्रुप के कंपनियों की ऑडिट से जुड़े फाइल्स और कम्यूनिकेशंस मांगे हैं। हालांकि गौरतलब है कि ये सारी जानकारी अभी हाल के समय अवधि के लिए नहीं बल्कि 2014 तक के लिए मांगे गए हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि इस जांच में कितना समय लग सकता है या इस जांच का अदाणी ग्रुप पर क्या और कैसे असर पड़ेगा।

EY की मेंबर फर्म है SR Batliboi

एसआर बाटलीबोई EY की मेंबर फर्म है जो कि Adani Group की पांच लिस्टेड कंपनियों- अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी विल्मर, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स की ऑडिटर है। यहां पर ये ध्यान देने की बात है कि भारतीय कानून के मुताबिक विदेशी अकाउंट फर्म भारत में ऑडिटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकती हैं जिसके चलते डेलॉयट (Deloitte), अर्न्स्ट एंड यंग (EY), प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PricewaterhouseCoopers- PwC) और क्लिनवेल्ड पीट मारविक गरडेला (Klynveld Peat Marwick Goerdeler-KPMG) स्वतंत्र रूप से चल रही कंपनियों के जरिए यहां ऑडिट करती हैं।

वहीं इस पूरे मामले में अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता का कहना है कि अदाणी ग्रुप ने सभी नियमों और अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स का पालन किया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘ग्रुप ने हमेशा कानूनों और नियमों के तहत ही अपना कारोबार किया है और यह सभी कारोबारी तरीकों, गवर्नेंस और खुलासों को लेकर आश्वस्त है।’

ये भी पढ़ें- सिलिकॉन वैली की AI कंपनी ने बिहार में रखा कदम, पटना में ऑफिस खोला

SR Batliboi के बारे में

S. R. Batliboi & Co. Chartered Accountants की स्थापना सोहराब रुस्तम बाटलीबोई ने 1914 में की थी। 2013 से, एसआर बाटलीबोई एंड कंपनी (एसआर बाटलीबोई एंड कंपनी एलएलपी) एसआर बाटलीबोई एंड एफिलिएट्स का एक हिस्सा है, जो एसआर बाटलीबोई एंड एसोसिएट्स वाली फर्मों का एक नेटवर्क है। कंपनी औद्योगिक, बुनियादी ढांचे, उपभोक्ता उत्पाद, वित्तीय सेवाएं, प्रौद्योगिकी, मीडिया और मनोरंजन और दूरसंचार सहित विभिन्न बाजार क्षेत्रों में ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।

First Published - October 26, 2023 | 1:33 PM IST

संबंधित पोस्ट