facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

NFRA के निशाने पर Adani समूह की ऑडिटर EY, मांगा ऑडिट का पूरा हिसाब

Adani Group News:कुछ हफ्ते पहले EY (अर्न्स्ट एंड यंग) की एक मेंबर फर्म एसआर बाटलीबोई की जांच शुरू की थी। अब NFRA ने अदाणी ग्रुप के कंपनियों की ऑडिट से जुड़ा डाटा मांगा है।

Last Updated- October 26, 2023 | 1:33 PM IST
Adani Group Auditor Ernst & Young
EY (Ernst & Young)

Adani Group News: अदाणी समूह के लिए एक और परेशानी सामने आ सकती है। देश के अकाउंटिंग रेगुलेटर नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) ने अदाणी ग्रुप की ऑडिटर EY के एक मेंबर फर्म की जांच शुरू कर कर दी है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक अकाउंटिंग रेगुलेटर ने कुछ हफ्ते पहले EY (अर्न्स्ट एंड यंग) की एक मेंबर फर्म एसआर बाटलीबोई की जांच शुरू की थी।

अब NFRA ने अदाणी ग्रुप के कंपनियों की ऑडिट से जुड़े फाइल्स और कम्यूनिकेशंस मांगे हैं। हालांकि गौरतलब है कि ये सारी जानकारी अभी हाल के समय अवधि के लिए नहीं बल्कि 2014 तक के लिए मांगे गए हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि इस जांच में कितना समय लग सकता है या इस जांच का अदाणी ग्रुप पर क्या और कैसे असर पड़ेगा।

EY की मेंबर फर्म है SR Batliboi

एसआर बाटलीबोई EY की मेंबर फर्म है जो कि Adani Group की पांच लिस्टेड कंपनियों- अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी विल्मर, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स की ऑडिटर है। यहां पर ये ध्यान देने की बात है कि भारतीय कानून के मुताबिक विदेशी अकाउंट फर्म भारत में ऑडिटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकती हैं जिसके चलते डेलॉयट (Deloitte), अर्न्स्ट एंड यंग (EY), प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PricewaterhouseCoopers- PwC) और क्लिनवेल्ड पीट मारविक गरडेला (Klynveld Peat Marwick Goerdeler-KPMG) स्वतंत्र रूप से चल रही कंपनियों के जरिए यहां ऑडिट करती हैं।

वहीं इस पूरे मामले में अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता का कहना है कि अदाणी ग्रुप ने सभी नियमों और अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स का पालन किया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘ग्रुप ने हमेशा कानूनों और नियमों के तहत ही अपना कारोबार किया है और यह सभी कारोबारी तरीकों, गवर्नेंस और खुलासों को लेकर आश्वस्त है।’

ये भी पढ़ें- सिलिकॉन वैली की AI कंपनी ने बिहार में रखा कदम, पटना में ऑफिस खोला

SR Batliboi के बारे में

S. R. Batliboi & Co. Chartered Accountants की स्थापना सोहराब रुस्तम बाटलीबोई ने 1914 में की थी। 2013 से, एसआर बाटलीबोई एंड कंपनी (एसआर बाटलीबोई एंड कंपनी एलएलपी) एसआर बाटलीबोई एंड एफिलिएट्स का एक हिस्सा है, जो एसआर बाटलीबोई एंड एसोसिएट्स वाली फर्मों का एक नेटवर्क है। कंपनी औद्योगिक, बुनियादी ढांचे, उपभोक्ता उत्पाद, वित्तीय सेवाएं, प्रौद्योगिकी, मीडिया और मनोरंजन और दूरसंचार सहित विभिन्न बाजार क्षेत्रों में ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।

First Published - October 26, 2023 | 1:33 PM IST

संबंधित पोस्ट