अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) पूरी तरह से सबस्क्राइब हो गया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक 20,000 करोड़ रुपये के FPO को मंगलवार को बिक्री के आखिरी दिन नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स का समर्थन मिला।
आंकड़ों के मुताबिक, 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4.62 करोड़ शेयरों की मांग की गई। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) ने उनके लिए रिजर्व 96.16 लाख शेयरों के मुकाबले तीन गुना से अधिक शेयरों के लिए बोलियां लगाईं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित 1.28 करोड़ शेयरों को लगभग फुल सबस्क्रिप्शन मिला। हालांकि, खुदरा निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों की एफपीओ के प्रति उदासीनता देखने को मिली।
खुदरा निवेशकों के लिए लगभग आधा इश्यू आरक्षित था, जबकि उन्होंने अपने लिए रिजर्व 2.29 करोड़ शेयरों में से केवल 11 प्रतिशत के लिए बोली लगाई। कर्मचारियों के लिए रिजर्व 1.6 लाख शेयरों में 52 फीसदी के लिए बोलियां आईं।