अन्य समाचार

देशभर में पिछले 24 घंटे में Covid-19 संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए

उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,792 पर पहुंच गई है।

Published by
भाषा
Last Updated- February 04, 2023 | 12:04 PM IST

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,250 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,792 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, केरल द्वारा संक्रमण से मौत के चार और मामलों को संकलित किए जाने के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,745 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 0.06 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 0.07 प्रतिशत है। वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,792 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,50,713 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.56 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

First Published : February 4, 2023 | 12:04 PM IST