facebookmetapixel
Year Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ी

जानिए अपनी मंजिल का रास्ता अपने सेलफोन से

Last Updated- December 05, 2022 | 4:56 PM IST

क्या आप भी अक्सर नए शहरों में जाकर घूम हो जाने के डर की वजह से बाहर निकलने से घबराते हैं?


 अगर ऐसी बात है, तो घबराइए मत क्योंकि अब आपको आपको सेलफोन रास्ता बताएगा।  पेश हैं, गुम हुए रास्ता दिखाने वाले ऐसे ही दो फोन :


ऐजस पी527


ऐजस अब वह स्मार्टफोन की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ने को बेकरार है। विंडोज मोबाइल से लैस इस फोन में एक ऑटो-फोकस कैमरा भी है, पर इसकी सबसे बड़ी खूबी इसका जीपीएस नैवीगेशन है। इस फोन में जीपीएस कैचर अप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप अपनी स्थिति के बारे में आसानी से जान सकते हैं। साथ ही, इसके लोकेशनकूरियर प्रोग्राम की मदद से आप कहां हैं, इसकी जानकारी अपने किसी दोस्त तक भेज सकते हैं।


इसके अलावा, इसके ट्रैवललॉग प्रोग्राम आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बेहतरीन रास्ता बताता है। इसकी एक और बड़ी यह खूबी है कि अगर आप चल या फिर दौड़ रहे हैं तो भी आपकी आवाज दूसरे शख्स बहुत ही साफ-साफ आएगी। इसमे एक बड़ी खामी है इसका जॉयस्टीक। इसकी कीमत 17,900 रुपए रखी गई है।


नोकिया 6110


इस फोन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह स्विच ऑन होने के दो मिनट में ही जीपीएस सैटेलाइट से कनेक्ट कर लेता है। आप अपने घर या ऑफिस के पोजिशन को इसमें सेव करके रख सकते हैं। जरूरत पड़ने पर यह फोन आपको आपके घर तक का सबसे आसान रास्ता दिखाएगा। पर इसमें रैम बहुत कम है और यही इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है। इसकी कीमत 20,869 रुपए रखी गई है।

First Published - March 23, 2008 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट