मैदान और टेलिविजन के बाद डीएलएफ प्रीमियर लीग अब साइबर स्पेस में भी पहुंच चुकी है। आईपीएल की कई टीमों ने वेब पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए इंटरएक्टिव चीजों को बढ़ाने की योजना बनाई है।
स्पोट्र्स ई-लर्निंग के तहत जीएमआर होल्डिंग्स की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की योजना अपने पोर्टलों पर 3डी इंटरएक्टिव फीचर शुरू करने की है। जीमआर स्पोट्र्स के सीईओ योगेश शेट्टी कहते हैं कि हमारा इरादा एक ऐसी ऑनलाइन स्पोट्र्स अकादमी खोलने का है, जहां गेंदबाजी की तकनीक सीखी जा सके।
उन्होंने बताया कि पोर्टल का इस्तेमाल करने वाले अपने खेलने की तकनीक भेज सकते हैं और हमारे विशेषज्ञ इस पर अपनी फीडबैक भेजेंगे। इस पोर्टल के पहले से ही 30 हजार रजिस्टर्ड सदस्य हैं।
प्रीति जिंटा की टीम किंग्स एल्वेन पंजाब भी नेट पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने की तैयारी में है। लेकिन यह टीम लीग के दूसरे संस्करण के दौरान ऐसा करेगी। टीम के सीईओ नील मैक्सवेल ने बताया कि अगले सीजन में किंग्स एकादश इस बाबत कदम उठाएगी। हालांकि, इस बारे में सबसे बड़ी पहल शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने की है।
ऑनलाइन गेम्स के लिए टीम ने जैपक डिजिटल इंटरनैशनल के साथ खास करार किया है। एक ओर जहां कॉन्टेस्ट2विन इंटरएक्टिव सामग्री तैयार करेगा, वहीं दूसरी ओर हंगामा मोबाइल (इसके पास टीम का म्यूजिक राइट है) ने अपनी धुनों का नाम कॉलर टयून से बदलकर ‘कोलर टयून’ कर दिया है। इसके अलावा हंगामा मोबाइल की योजना टीम के खिलाड़ियों के इदगिर्द वॉयस कॉन्टेस्ट, गे और सोशल नेटवर्किंग आयोजित करने की है।
जैपक कोलकाता नाइटराइडर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर क्रिकेट जोन भी बनाएगी। माना जा रहा है कि इसमें 1 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। फिलहाल साइट पर 2 गेम लाइव हैं। अगले 2 हफ्तों में जैपक की 4-5 और गेम लॉन्च करने की योजना है। कुल मिलाकर इस टीम की साइट पर 10 गेम शुरू किए जाएंगे। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी कवायदें टीमों के लिए जरूरी हैं, क्योंकि इसके जरिये खिलाड़ियों के इदगिर्द कम्यूनिटी बनाने में मदद मिलेगी।