facebookmetapixel
2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?क्या आपका इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट खो गया है? इसे आसानी से डिजिटली ऐसे करें डाउनलोडसालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये काम

भारतीय अर्थव्यवस्था : अनिश्चितता का असर

Last Updated- April 04, 2023 | 10:00 PM IST
Indian Economy

विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगलवार को वृद्धि के नए अनुमान पेश किए। उम्मीद के मुताबिक ही दोनों अनुमान इस बात को रेखांकित करते हैं कि 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी आएगी।

विश्व बैंक के अनुमानों के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.3 फीसदी होगी जबकि एडीबी का अनुमान है कि यह दर 6.4 फीसदी रहेगी। ये अनुमान जनवरी में आर्थिक समीक्षा में पेश किए गए आंकड़ों के करीब हैं। उसमें कहा गया था कि वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहेगी जो वास्तव में 6 से 6.8 फीसदी के बीच रह सकती है।

बहुपक्षीय एजेंसियों के अनुमान भी इस दायरे के इर्दगिर्द ही हैं। बहरहाल, उभरते वैश्विक और घरेलू वृहद आर्थिक हालात को देखते हुए ये अनुमान दबाव में आ सकते हैं और वास्तविक वृद्धि आर्थिक समीक्षा में उल्लिखित दायरे के निचले स्तर के आसपास रह सकती है।

विश्व बैंक का अनुमान है कि 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.9 फीसदी रहेगी जो 7 फीसदी के आधिकारिक अनुमान के करीब है। बहरहाल यह बात ध्यान देने लायक है कि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 2022-23 की तीसरी तिमाही में घटकर 4.4 फीसदी रह गई और काफी कुछ चौथी तिमाही के नतीजों पर निर्भर करेगा। अगर अंतिम आंकड़े दिए गए अनुमान से कमजोर रहते हैं तो चालू वर्ष के अनुमान में भी संशोधन करना होगा। इ

सके अलावा वृहद आर्थिक हालात भी अनुकूल नहीं रहे हैं। विश्व बैंक के अनुसार 2023 में विश्व अर्थव्यवस्था 1.8 फीसदी की दर से वृद्धि करेगी जबकि 2022 में यह 2.8 फीसदी की दर से वृद्धि हासिल करने में सफल रही थी। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए गत वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नजर आई गति को उस समय बरकरार रखना मुश्किल होगा जब विश्व अर्थव्यवस्था में धीमापन आ रहा है। इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र में बढ़े तनाव ने वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है।

चूंकि अमेरिका और यूरोप में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए मौद्रिक नीति को आगे और सख्त बनाने की आवश्यकता होगी तो और अधिक बैंक तथा वित्तीय संस्थान दबाव में आ सकते हैं। हालांकि चालू खाते के घाटे में कमी आई है लेकिन बड़े पैमाने पर धन के बाहर जाने से वित्तीय बाजारों में अस्थिरता बढ़ सकती है जो वृद्धि पर असर डालेगी। इसके अलावा कच्चे तेल के बड़े उत्पादकों द्वारा उत्पादन में कटौती के निर्णय से भी यही संकेत मिलता है कि भारत जैसे आयातक इस मोर्चे पर राहत की उम्मीद नहीं कर सकते। भूराजनीतिक तनाव में संभावित इजाफा भी आर्थिक प्रभाव डालने वाला हो सकता है।

इस वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में यह बात सुखद है कि भारतीय बैंकिंग व्यवस्था अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में है। कॉर्पोरेट और बैंक बैलेंस शीट दोनों में बीते कुछ वर्षों में सुधार हुआ है। हालांकि यह पर्याप्त नहीं होगा। जैसा कि विश्व बैंक ने भी कहा, मौद्रिक नीति सख्ती, वृद्धि की अनिश्चितता और सरकार द्वारा कम व्यय मांग को प्रभावित करेगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू चक्र में अब तक नीतिगत ब्याज दरों में 250 आधार अंकों का इजाफा किया है और उम्मीद है कि इस सप्ताह दरों में एक बार फिर इजाफा होगा। चूंकि मुद्रास्फीति की दर रिजर्व बैंक के तय दायरे से ऊपर है, इसलिए संभव है कि नीतिगत ब्याज दर कुछ समय तक ऊंची बनी रहेगी। इसका असर मांग पर होगा।

पहले मोर्चे पर सरकार को सुदृढ़ीकरण के पथ पर आगे बढ़ना होगा और वह इस स्थिति में नहीं होगी कि मध्यम अवधि में बिना जोखिम के वृद्धि की सहायता कर सके। जबकि मौजूदा माहौल में इससे बचा जाना चाहिए। इन परिस्थितियों में महत्त्वपूर्ण यह होगा कि नीतिगत गलतियों से बचा जाए और वृहद आर्थिक स्थिरता को मजबूत किया जाए।

First Published - April 4, 2023 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट